नाबार्ड ने डूंगरपुर जिले में नए जिला विकास प्रबंधक डीडीएम कार्यालय का उद्घाटन किया

डूंगरपुर, 30 जुलाई। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (Nabard) द्वारा डूंगरपुर जिले में नए जिला विकास प्रबंधक (DDM) कार्यालय का उद्घाटन किया हैं। नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. राजीव सिवाच ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीडीएम कार्यालय का उद्घाटन किया। नवगठित सलुम्बर जिले को भी डूंगरपुर डीडीएम कार्यालय से टैग किया गया हैं। नया डीडीएम कार्यालय इन दोनों जिलों की कृषि और ग्रामीण विकास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए समर्पित होगा। जिससे नाबार्ड की योजनाओं और सेवाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके। मुख्य महाप्रबंधक डॉ. राजीव ने कहा कि यह कार्यालय न केवल ग्रामीण आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में मदद करेगा बल्कि कृषि में पूंजी निवेश को भी बढ़ावा देगा। हमारा लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना हैं। इसके अलावा कृषि नवाचारों, प्रौद्योयोगिकी सहयोगों और कृषक समुदाय के क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने के लिए परियोजना आधारित गतिविधियों को नाबार्ड द्वारा प्राथमिकता दी जाएगी। उद्घाटन समारोह में नवनियुक्त डीडीएम डूंगरपुर महेश कुमार साखला, डीडीएम बांसवाड़ा विश्राम मीना, आरएम बीआरकेजीबी, एमडी डूंगरपुर डीसीबी, जीएम डीआईसी, जेडी कृषि विपणन, जेडी पशुपालन विभाग, डीपीएम राजीविका, आरसेटी निदेशक उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम में बैंकर्स गैर सरकारी संगठनों व लाइन विभागों सहित प्रमुख हितधारकों ने भाग लिया।

error: Content is protected !!