पत्रकार के साथ गाली गलोज कर जानलेवा धमकी को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

जालोर 26 मई ! इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट शाखा भीनमाल के बैनर तले बुधवार को सभी पत्रकारों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए अध्यक्ष परबतसिंह राव के नेतृत्व में पत्रकार को जानलेवा धमकी एवं गैरवाजिब गाली गलोज करने वाले समाजकंटकों व झोलाछाप के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम भीनमाल उपजिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। सीएम के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया कि जिले के रानीवाड़ा तहसील क्षेत्र के हर्षवाड़ा गांव में हार्दिक पटेल नाम से एक झोलाछाप प्रेक्टिस कर रहा था, जिस पर बड़े लोगों का वरदहस्त भी है। ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत आने पर 17 मई को रानीवाड़ा से वरिष्ठ पत्रकार मदन माहेश्वरी एवं पत्रकार महेन्द्र देवासी कवरेज करने गए, तो वहां के हालात गंभीर थे। कई मरीजों को अंग्रेजी बबूल के नीचे ड्रीप चढ़ाई जा रही थी, जहां फोटोग्राफी करने पर पत्रकारों को झोलाछाप के साथी मसरुराम ने नाराजगी जताकर जान से मारने व गाली गलौज करना शुरू कर दिया। लिहाजा तुरंत एसडीएम व पुलिस को सुचित किया गया। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर आधी अधूरी कार्यवाही कर नीम हकीम को भागने का मौका दे दिया। चिकित्सा विभाग के द्वारा भी कोई खास कार्यवाही नहीं हो पाई। उक्त घटना के बाद दोनों पत्रकारों के मोबाइल पर हरचंदराम एव मेवाराम के फोन आने शुरू हो गये एवं पत्रकार महेन्द्र देवासी को गाली गलोज कर जान से मारने की धमकी के साथ घर से उठाकर अपहरण कर हाथ पैर तोड़ने की बात कही जाने लगी, जिसकी समस्त आडियो टेप पुलिस एवं प्रशासन को भी भेजी गई थी। पुलिस में रिपोर्ट देकर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। इंडियन फैडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट शाखा भीनमाल ने सीएम से पत्रकारो की सुरक्षा के लिए संबंधित आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। इस दौरान इंडियन फैडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट शाखा के अध्यक्ष परबतसिंह राव, वरिष्ठ पत्रकार पृथ्वीराज गोयल, आँसुसिंह राव, उत्तम गोस्वामी, हीरालाल, भाटी, चिराग प्रजापत ललित हौंडा सतीश सुंदेशा तुलसाराम केवलराम परमार कई मेंबर उपस्थित रहे

error: Content is protected !!