सार
Sri GangaNagar : राज्य स्तर से नियुक्त श्रीगंगानगर जिला पर्यवेक्षण अधिकारी राकेश शर्मा द्वारा सहकार सदस्यता अभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की

विस्तार
श्रीगंगानगर, 25 सितम्बर। दी गंगानगर केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड श्रीगंगानगर के प्रधान कार्यालय के सभागार में गुरूवार को राज्य स्तर से नियुक्त जिला पर्यवेक्षण अधिकारी राकेश शर्मा द्वारा सहकार सदस्यता अभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। प्रबन्ध निदेशक श्री संजय गर्ग ने बताया कि सहकार सदस्यता अभियान का मुख्य उददेश्य युवाओें तथा महिलाओं को सहकारिता कानून की जानकारी प्रदान कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में समितियों से जोड़ना होगा, जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिल सके।
प्रबन्ध निदेशक द्वारा अनूपगढ ईकाई क्षेत्र के निरीक्षक विकास गोदारा द्वारा 3 समितियों में भूमि चिन्हिकरण का कार्य पूर्ण करवाने पर सराहना व्यक्त करते हुए उक्त अभियान को उत्सव के रूप में मनाने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत आधार सीड़िंग तथा ई-केवाईसी से वंचित रहे लाभार्थियों का शत-प्रतिशत आधार सीड़िंग तथा ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
वही कार्यक्रम के सफल आयोजन एवम् तैयारियों हेतु सीएलएफ प्रबन्धकों, ब्लॉक निरीक्षक तथा शाखा प्रबन्धकों एवम ऋण पर्यवेक्षकों की वी.सी. का आयोजन 26.09.2025 को प्रातः 10.30 बजे करने हेतु निर्देशित किया गया । बैठक में प्रबन्ध निदेशक दी गंगानगर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0, श्रीगंगानगर संजय गर्ग, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां श्रीगंगानगर दीपक कुक्कड, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, अनूपगढ प्रिंयका जांगिड़, विशेष लेखा परीक्षक अमिताभ दिवाकर, जिला समन्वयक राजीविका रविन्द्र कुमार, बैंक के नोडल अधिकारियों, कार्यालय उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, श्रीगंगानगर, अनूपगढ के निरीक्षक तथा होलसेल भण्डार के महाप्रबन्धक ने भाग लिया।


