ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में किया जागरूक

हाइलाइट्स

विकासित भारत संकल्प यात्रा के दूसरे दिन आहोर उपखण्ड क्षेत्र की अजीतपुरा व काम्बा ग्राम पंचायत पहुँची जागरूकता वैन
विभागों द्वारा योजनाओं में पात्र ग्रामीणों का रजिस्ट्रेशन कर किया लाभांवित
 
जालोर 17 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दूसरे दिन रविवार को जागरूकता वैन आहोर के अजीतपुरा व काम्बा ग्राम पंचायत पहुँची जिस पर महिलाओं एवं ग्रामीणों द्वारा पारम्परिक वेशभूषा में जागरूकता वैन का स्वागत किया। जागरूकता वैन द्वारा केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर आमजन को जागरूक किया गया साथ ही विभागों द्वारा हेल्प डेस्क पर योजनाओं में पात्र व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। 
इस अवसर पर आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, आहोर उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान, तहसीलदार हितेश त्रिवेदी, विकास अधिकारी अशोक कुमार माली, सीबीईईओ मनोहरसिंह, आहोर नगरपालिका अध्यक्ष सुजाराम प्रजापत, अजीतपुरा सरपंच पंखी कंवर, काम्बा सरपंच जडावी देवी, काम्बा उप सरपंच महेन्द्र सिंह जोगावा, समाजसेवी किशोरसिंह अजीतपुर मौजूद रहे। 
कार्यक्रम में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जागरूकता वैन प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पहुँचेगी। यात्रा के दौरान केन्द्र व राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप केन्द्र सरकार की योजनाओं से अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभांवित करेगी जिससे उनके सपने साकार हो सकेंगे। 

मेरी कहानी-मेरी जुबानी के तहत लाभार्थियों ने योजनाओं से जुड़े अनुभव साझा किए

अजीतपुरा व काम्बा ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मेरी कहानी-मेरी जुबानी के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने केन्द्र सरकार की योजनाओं से जुड़े अनुभव साझा करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्र सरकार का आभार जताया। 
 
योजनाओं से ग्रामीणों को किया गया लाभांवित
कार्यक्रम में ग्रामीणों को आयुष्मान भारत कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड का वितरण करने के साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन प्रदान किए गए। 
काम्बा में आयोजित यात्रा के दौरान रसद विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 2 नवीन कनेक्शन तथा विद्युत विभाग द्वारा घरेलू विद्युत कनेक्शन के 4 कनेक्शन जारी किए गए। 
‘धरती कहे पुकार के’ नाटिका, प्रश्नोत्तरी एवं सांस्कृति कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
अजीतपुरा व काम्बा में आयोजित यात्रा कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा ‘धरती कहे पुकार के’ नाटिका का आयोजन कर जैविक खेती व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। नाटिका में कक्षा-11 में अध्ययनरत प्रियंका, मनीषा, वर्षा, हिना तथा कक्षा-9 की बालिका भावना, खुश्बू व संजू इत्यादि ने भाग लेकर प्रकृति संरक्षण के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया। 
इस दौरान प्रश्नोत्तरी (क्विज प्रतियोगिता) एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। 
उत्कृष्ट विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अजीतपुरा कैम्प के दौरान सम्मानित किया गया। उच्च माध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर भूमिका सुथार (80.4  प्रतिशत), द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सुमित कुमार (78.8) व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली रिंकू कुमारी (74.2) का सम्मान किया गया। वही माध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान पर रहे हमीराराम, द्वितीय स्थान पर रहे भूपेन्द्र कुमार, केनाराम व कविता तथा तृतीय स्थान पर रहे हनुमानाराम व कोमल कुमारी का सम्मान किया गया। 
स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने वालों का हुआ सम्मान
स्वच्छता के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर बलवंतसिंह, विकास कुमार, मनीषा कुमारी व पुष्पा कुमारी को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
इन योजनाओं का मिल रहा लाभ
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत-पीएमजेवाई, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना-एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर नल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पी.एम. प्रमाण व नेनो फर्टीलाईजर्स सहित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र लोगों को जोड़ा जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान हकमाराम प्रजापत, भोमाराम मीणा, नगाराम देवासी, खीमाराम मेघवाल, रिकबेश सुथार, हिमताराम मेघवाल, नरपतसिंह देबावास, जोग भारती, मुकेश राजपुरोहित, भोपाल सिंह सहित विभागों के अधिकारी-कार्मिक व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। 
 
 
error: Content is protected !!