लॉटरी से खुली जीएसएस चुनाव में किस्मत, नरेन्द्रसिंह बालोत बने पावटा सहकारी समिति के अध्यक्ष

जालोर । डिजिटल डेस्क I 25 सितम्बर I पंचायत समिति आहौर की अ-श्रेणी में चयनित पावटा ग्राम सेवा सहकारी समिति में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए चुनाव हुए। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को बराबर-बराबर वोट मिलने की वजह से लॉटरी से हार जीत का फैसला किया। निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार समिति व्यवस्थापक भागीरथसिंह राजावत ने बताया कि समिति अध्यक्ष पद के लिए नरेंद्रसिंह बालोत एवं श्रीमति दिवान कंवर/तेजसिंह बालोत रसीयावास ने अपना भाग्य आजमाया था। जहां नरेन्द्रसिंह बालोत के पक्ष में लॉटरी निकलने से उन्हें समिति अध्यक्ष पद पर चुना गया । वही, उपाध्यक्ष पद पर विक्रमसिंह बालोत चुने गए। समिति परिसर में रविवार को प्रत्याशियों सहित हरजी व्यवस्थापक हनुमानसिंह राजावत, गुढ़ा बालोतान व्यवस्थापक नरेंद्र सिंह बालोत, समिति सहायक कर्मचारी खीमाराम देवासी, सहायक व्यवस्थापक आईदानाराम मेघवाल की उपस्थिति में चुनाव सम्पन्न हुए ।
उल्लखेनीय हैं कि पावटा ग्राम सेवा सहकारी समिति की स्थापना 1964 में हुई थी, वही, समिति कार्यक्षेत्र में पावटा, रसीयावास खुर्द, रसीयावास कल्ला, पलासिया कल्ला, पलासिया खुर्द, सेदरिया बालोतान, सुगालिया बालोतान, डोडीयाली, हरियाली, आलावा ए.बी.सी., पचानवां ग्राम शामिल है।

error: Content is protected !!