केवीएसएस के संचालक मंडल चुनाव प्रक्रिया शुरू

आहोर केवीएसएस और रामदेव केवीएसएस सांचौर में अंतिम मतदाता सूचियों का किया प्रकाशन

File Photo

जालोर । डिजिटल डेस्क I 4 मार्च I राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण की ओर से जिले के आहोर और रामदेव केवीएसएस सहित भीनमाल, रानीवाड़ा, जालोर केवीएसएस के चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के संचालक मंडल के चुनाव की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। इसके बाद अब 5 और 6 अप्रेल को नाम निर्देशन पत्र लिए जाएंगे। भीनमाल और रानीवाड़ा केवीएसएस में चुनाव 11 अप्रेल को होंगे। जबकि आहोर केवीएसएस, रामदेव केवीएसएस सांचौर, जालोर केवीएसएस में चुनाव 13 अप्रेल को होंगे।

यह है चुनाव कार्यक्रम का विवरण

5 अप्रेल को भीनमाल, रानीवाड़ा में जबकि आहोर, सांचौर, जालोर में 6 अप्रेल को नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच कर वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 7 अप्रेल को भीनमाल, रानीवाड़ा में जबकि आहोर, सांचौर, जालोर में 8 अप्रेल को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकेंगे। इसके बाद चुनाव में भाग वाले उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 10 अप्रेल को भीनमाल, रानीवाड़ा में जबकि आहोर, सांचौर, जालोर में 12 अप्रेल को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। शाम 5 बजे मतगणना शुरू कर चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। 11 अप्रेल को भीनमाल, रानीवाड़ा में जबकि आहोर, सांचौर, जालोर में 13 अप्रेल अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा।

रामदेव केवीएसएस में व्यक्तिगत सदस्य अधिक

रामदेव क्रय-विक्रय सहकारी समिति सांचौर में व्यक्तिगत सदस्यों की संख्या 42 है। जबकि जीएसएसएस की संख्या 22 है।

आहोर केवीएसएस में 33 सदस्य करेंगे मतदान

आहोर क्रय-विक्रय सहकारी समिति में 19 पैक्स है। जबकि व्यक्तिगत सदस्यों संख्या 14 है।

संचालक मंडल में 12 सदस्यों के होंगे चुनाव

क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के संचालक मंडल में कुल 12 सदस्यों के चुनाव होंगे। जिसमें 6 सदस्य समितियों के होंगे। जबकि एक अन्य स्थानीय सहकारी समिति का होगा। पांच सदस्यों में व्यक्तिगत सदस्यों में होंगे। इसमें एक एससी, एक एसटी और दो महिलाओं के लिए आरक्षित होगा। जबकि एक सदस्य सामान्य होगा।

error: Content is protected !!