किसानों को खरीफ फसली सहकारी ऋण वितरण शुरू

Demo Photo

जालोर । डिजिटल डेस्क I 21 मई I केन्द्रीय सहकारी बैंक (Central Co-operative Bank) की शाखा सांचौर एवं चितलवाना द्वारा किसानों को खरीफ का फसली ऋण वितरण शुरू कर दिया गया है। ऋण पर्यवेक्षक लक्ष्मणराम पुरोहित (Loan Supervisor LaxmanRam Purohit) ने बताया कि सीसीबी की सांचौर व चितलवाना शाखा अधीनस्थ 43 ग्राम सेवा सहकारी समितियों (43 Village Service Cooperative Societies) के 22 हजार 2 सौ 15 किसान सदस्यों को 76 करोड़ 56 लाख रुपये का रबी फसल में ऋण दिया गया था। उक्त सदस्यों में से जो किसान सदस्य पूर्व का ऋण चुकता कर रहे है उनको जीरो प्रतिशत ब्याज पर नया ऋण दिया जा रहा है। सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों में रबी वसूली व खरीफ ऋण वितरण जारी है। उन्होंने बताया कि उक्त सदस्यों में से पात्र सदस्यों का सहकार जीवन व दुर्घटना बीमा अनिवार्य रूप से किया गया है। लेकिन फसल बीमा किसान की स्वेच्छा के आधार पर किया जाएगा। जिसके लिए किसान को रबी व खरीफ फसल बीमा के लिए अलग अलग ऑप्ट आउट फॉर्म भरना होगा।

error: Content is protected !!