कोरोना की नई गाइडलाइन की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जावें-कलक्टर

वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों को दिये निर्देश

जालोर 5 अप्रेल। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं बीसीमएओ को कोरोना की नई गाइडलाइन के दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। वीसी में कलक्टर गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा 4 अप्रेल के जारी की गई कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना के साथ ही मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग, भीड़ इकट्ठी न होने आदि की पालना सुनिश्चित की जावें। जिला कलक्टर ने ज्वाइंट इन्फोर्समेंट कमेटी के प्रभारी के रूप में उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सख्ती के साथ कार्यवाही करने, सावों की सीजन में कोरोना गाइडलाइन की पालना न करने वाले मैरिज स्थलों पर सख्ती से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।उन्होने सैम्पलिंग बढाने एवं कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जनजागरूकता बढाने की बात कही। जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने मास्क नहीं पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने कहा कि संवेदनशीलता व गंभीरता के साथ काम करते हुए त्यौहारों व शादियों के माहौल में सावचेती बरतें और गाइडलाइन की सख्ती से पालना की जावें।उन्होंने निर्धारित समय के बाद खुली शराब की दुकानों को बंद करवाने के निर्देश दिये।  वीसी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया, सीएमएचओ डॉ. गजेन्द्रसिंह देवल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!