जालोर 4 फरवरी। जिले में रिक्त उचित मूल्य दुकानों के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों के साक्षात्कार के लिए तहसीलवार 8 से 12 फरवरी तक तहसील स्तरीय उचित मूल्य दुकान सलाहकार समिति की बैठकों का आयोजन कर साक्षात्कार लिये जायेंगे। जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा ने बताया कि रिक्त उचित मूल्य दुकानों के लिए साक्षात्कार के निर्धारित कार्यक्रमानुसार जालोर तहसील क्षेत्र के मायलावास, आकोली व सुमेरगढ़ ग्राम के लिए आवेदकों का साक्षात्कार 8 फरवरी (सोमवार) को, भीनमाल तहसील के भीनमाल शहर व दांतीवास ग्राम के लिए 9 फरवरी (मंगलवार) को, बागोड़ा तहसील के कोडी ध्वेचा, बाली, नया चैनपुरा, छजाला, नई मोरसीम व नयापुरा ध्वेचा ग्राम के लिए 10 फरवरी (बुधवार) को, आहोर तहसील के आईपुरा, पीपरला की ढ़ाणी, मीठड़ी, रूडमल की ढ़ाणी, थांवला, अजीतपुरा, सांडन व भंवरानी ग्राम के लिए 11 फरवरी (गुरूवार) तथा आहोर तहसील के सनवाड़ा, किशनगढ़, बिछावाड़ी, भाद्राजून व कोराणा ग्राम के लिए 12 फरवरी (शुक्रवार) को प्रातः 10 बजे से जिला रसद कार्यालय जालोर में साक्षात्कार लिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के लिए आवेदनकर्ता को निर्धारित तिथि को अपने मूल्य दस्तावेजों सहित जिला रसद कार्यालय जालोर में उपस्थित रहना होगा।