ग्राम सेवा सहकारी समितियों को उचित मूल्य की दुकान आवंटित करने के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश

रसद और सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

File Photo

श्रीगंगानगर, 3 अगस्त। जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में शनिवार को रसद और सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने ग्राम सेवा सहकारी समितियों को उचित मूल्य की दुकान आवंटित करने हेतु प्रस्ताव भिजवाने के लिए सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में रसद विभाग द्वारा अवगत करवाया गया कि जिले में राशन डीलर्स एसोसियशन के कुछ समूह द्वारा हड़ताल पर हैं। इस पर जिला कलक्टर ने कार्ययोजना बनाकर राशन वितरण करने और सहकारिता विभाग द्वारा ग्राम स्तरीय सहकारी संस्थाओं को सक्रियता से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न वितरण कार्य हेतु अपने कार्यालय में पंजीकृत ग्राम सेवा सहकारी समितिए महिला सहकारी समिति तथा स्वयं सहायता समूह जो कि एफपीएस डीलर का प्राधिकार पत्रधारी है, उन समस्त को हडताल पर नहीं जाने तथा नियमित रूप से पीडीएस का कार्य करने हेतु पाबंद करने के निर्देश दिए।
साथ ही जिले में ग्राम सेवा सहकारी समिति, महिला सहकारी समिति तथा स्वयं सहायता समूह, उपभोक्ता भण्डार आदि संस्थाओं को आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 व राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश 1976 के अन्तर्गत नियमानुसार प्राधिकार पत्र जारी करवाते हुए लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की पालना करवाने हेतु जिले में कार्यरत/पंजीकृत उक्त सहकारी समिति/संस्थाओं की समस्त सूचना तथा पीडीएस कार्य करने की इच्छुक समिति/संस्था की अपनी अनुशंषा सहित सूचना अतिशीघ् जिला रसद अधिकारी श्रीगंगानगर को उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित करें।
सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 100 से अधिक ग्राम सेवा सहकारी समितियों की सूची जल्द ही रसद विभाग को भिजवा दी जाएगी। 60 से अधिक ग्राम सेवा सहकारी समितियां पीडीएस के तहत कार्यरत हैं, उन्हें हड़ताल में शामिल नहीं होने के लिए पूर्व में ही पाबंद किया जा चुका है। दोनों विभाग के अधिकारियों द्वारा योजनाओं की प्रगति से भी अवगत करवाया गया।

error: Content is protected !!