सार
Rajasthan : सहकार संगम- 2026 कार्यक्रम का आयोजन : निरीक्षक सहकारिता विभाग की रीढ़ : सहकारी क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए सरकार कर रही हर संभव सहयोग : सहकारी समितियों को आर्थिक सशक्त एवं लाभांश देने लायक बनाने की आवश्यकता – सहकारिता मंत्री

विस्तार
जयपुर, 17 जनवरी। जयपुर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एसोसिएशन ऑफ राजस्थान को-ऑपरेटिव सबोर्डिनेट सर्विसेज (ARCSS) द्वारा ’सहकार संगम-2026’ कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसके मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक रहें । उन्होने कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि निरीक्षक सहकारिता विभाग की रीढ़ हैं, वे अपनी भूमिका को और विस्तार देते हुए सहकारी समितियों के संरक्षक और मार्गदर्शक बनें। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सहकारी समितियों को वर्तमान समय के अनुरूप सशक्त, सक्षम एवं प्रतिस्पर्धी बनाना होगा। सहकारिता मंत्री ने कहा कि आर्थिक युग का प्रभाव विगत वर्षों में सहकारी संस्थाओं पर पड़ा, जिससे वे आर्थिक रूप से कमजोर हो गई। लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संकल्पना के अनुरूप एवं केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहकारी सेक्टर को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। ऐसे में हम सबकी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम सहकारी समितियों को आर्थिक सशक्त और लाभांश देने लायक बनाएं। श्री दक ने कहा कि सहकारी समितियों में अनियमितताओं की रोकथाम के लिए सहकारी निरीक्षक निरन्तर सजग रहते हुए प्रभावी मॉनिटरिंग करें। इस दौरान सहकारिता विभाग के उच्च अधिकारीगण, सहकार भारती के पदाधिकारी एवं प्रदेशभर से सहकारी अधिकारी व निरीक्षक कार्यक्रम में मौजूद रहे।
सहकारिता को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं सहकारी निरीक्षक
कार्यक्रम में एसोसिएशन ऑफ राजस्थान को-ऑपरेटिव सबोर्डिनेट सर्विसेज की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा चौधरी ने कहा कि राज्य में 600 से अधिक सहकारी निरीक्षक अपनी जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए सरकार की मंशा के अनुरूप सहकारिता को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सहकार संगम कार्यक्रम इस वृहद् परिवार के लिए संवाद का एक मंच है, जिसके माध्यम से वे अपनी आपसी समझ को बढ़ाते हुए और एक-दूसरे के अनुभवों से सीख लेकर आगे बढ़ेंगे।

निरीक्षकों को सहकार रत्न पुरस्कार प्रदान किए
सहकारिता मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलन कर ’सहकार संगम-2026’ कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारम्भ किया। उन्होंने राजकीय सेवा से इतर सामाजिक सरोकार निभाने वाले निरीक्षकों को सहकार रत्न पुरस्कार प्रदान किए। साथ ही, संगठन की त्रैमासिक पत्रिका सहकार स्तंभ के कवर पेज का विमोचन किया। कार्यक्रम में अधिकारियों-निरीक्षकों एवं उनके परिवारजनों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान बॉलीवुड सिंगर रवीन्द्र उपाध्याय ने भी अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधा।


