सार
Jaipur : राज्य सरकार ने प्लेसमेंट एजेन्सी के माध्यम से कार्यरत कार्मिको को नियमित करने के के लिए कार्मिक विभाग के अधीन राजकीय संस्था का गठन करने की बजट घोषणा की हैं, जिसकी पालना में सहकारिता विभाग द्वारा अपेक्स बैंक, सीसीबी, पीएलडीबी से इन संविदा कर्मियों की किसी प्रकार की नहीं मांगी गई सूचना

विस्तार
जयपुर । डिजिटल डेस्क । 23 मई । प्रदेश के राज्य सहकारी बैंक, 29 केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) एवं एसएलडीबी, 36 प्राथमिक भूमि विकास बैंकों (PLDB) में पिछले कई सालों से प्लेसमेंट एजेन्सी के माध्यम से संविदा पर बैंकिग कार्य कर रहें समस्त कार्मिकों को नियमित करने की मांग सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने सहकारिता विभाग प्रमुख शासन सचिव एवं पंजीयक को पत्र लिखकर उठाई हैं ।
उन्होने बताया कि राज्य सरकार ने प्लेसमेंट एजेन्सी के माध्यम से कार्यरत कार्मिको को नियमित करने के के लिए कार्मिक विभाग के अधीन राजकीय संस्था का गठन करने की बजट घोषणा की हैं । जिसकी पालना में समस्त विभागों की ओर से प्लेसमेंट एजेंसी व संविदा कर्मियों की सूचना मांगी गई है । लेकिन सहकारिता विभाग द्वारा अपेक्स बैंक, सीसीबी, पीएलडीबी से इन संविदा कर्मियों की किसी प्रकार की सूचना नहीं मांगी गई हैं । उन्होने सहकारी बैंकों में संविदा पर कार्यरत लगभग 1000 कर्मियों की सूचना लेने के पश्चात कार्मिक विभाग की प्रक्रिया से जोड़ने की मांग उठाई हैं ।
सहकार नेता आमेरा ने बताया कि राज्य के सभी सहकारी बैंकों में पिछले 35 वर्षों से सहायक कर्मी (चपरासी) एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की कोई भर्ती नहीं हुई है । इन बैंकों में नियमित कार्य प्रकृति के इन रिक्त पदों पर प्लेसमेंट एजेंसी से संविदा पर सहायक कर्मी, चपरासी, कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में योग्य, शिक्षित व लंबे बैंक कार्यानुभव से दक्ष कार्मिक नियोजित है । वही बैंकों में रिक्त पद की स्थिती को लेकर आमेरा ने सुझाव दिया कि इन बैकों में आज भी पद रिक्त है, जिन पर कार्मिक की ज़रूरत है तो इन अनुभवी, जांचे परखे कार्मिक से बेहतर विकल्प हो नहीं सकता, उनके अनुसार, इन कामिकों को नियमित किया जाना समाजिकता, मानवता, न्यायोचित व क़ानूनी रूप से भी व्यावहारिक होगा ।


