मांगों का निस्तारण नहीं होने पर सहकारी कर्मचारियों में रोष

जालोर 31 जुलाई 2021। जिले में कार्यरत ग्राम सेवा सहकारी समितियों की मांगों का अब तक निस्तारण नहीं होने पर राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ के जालोर जिला अध्यक्ष हनुमानसिंह राजावत ने रोष व्यक्त करतें हुए बताया कि जालोर जिले में कार्यरत पैक्स सहकारी समितियों की जायज मांगों के निस्तारण के लिए लंबे समय से मांग करनें के बावजूद अभी तक इस संबध में कोई कार्रवाई न होने के कारण पैक्स कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। प्रचारित सदेश में जिला अध्यक्ष श्री राजावत ने कहा कि हिस्सा राशी, फसल बीमा सर्विस चार्ज कमीशन, एरियर ब्याज सहित अन्य मांगों के संबध में केन्द्रीय सहकारी बैंक प्रधान कार्यालय कों ज्ञापनों के माध्यम से अवगत करवानें के बावजूद मांगों का निस्तारण नहीं होने पर अगस्त माह में प्रधान कार्यालय के आगे जिलेभर की सहकारी समितियों में काम बन्द कर धरना प्रदर्षन करनें का निश्चय किया गया है।

error: Content is protected !!