
जालोर । डिजिटल डेस्क I 20 नवम्बर I जिले के भाद्राजून धुम्बड़ा माताजी मंदिर प्रांगण में रविवार को राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ ब्लॉक आहोर की कार्यकारिणी के चुनाव आम सहमति से संपन्न हुए, जिसमें तेजसिंह राजपुरोहित अध्यक्ष के पद पर चुने गए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रुप में आशाराम चौधरी, उपाध्यक्ष सवाराम को बनाया गया है।
चुनाव प्रभारी सुरेश कुमार चौधरी की देखरेख में चुनाव संपन्न हुए। इस दौरान निर्वाचन अधिकारी मालाराम, पर्यवेक्षक प्रहलादसिंह भी मौजूद रहे। रविवार को आयोजित राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ ब्लॉक आहोर कार्यकारिणी चुनाव को लेकर आहोर शाखा कार्यक्षेत्र में संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापक, सहायक व्यवस्थापक, सेल्समैनों का सुबह 10 बजे से ही धुम्बड़ा माताजी मंदिर प्रांगण में पहुंचने शुरू हो गए थे। दोपहर 2 बजे चुनाव अधिकारी चुनाव प्रभारी सुरेश कुमार चौधरी भी पहुंच गए और इनके पहुंचने के साथ ही ब्लॉक अध्यक्ष पद सहित समूची कार्यकारिणी के चुनाव की रणनीति शुरू हो गई। आपसी चर्चा के बाद अध्यक्ष पद के लिए तेजसिंह राजपुरोहित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशाराम चौधरी, उपाध्यक्ष सवाराम मेघवाल, महामंत्री अजीतसिंह, मिडिया प्रभारी दिनेश कुमार प्रजापत, कोषाध्यक्ष के पद पर दीपाराम देवासी के नाम पर आम सहमति बनने के बाद चुनाव प्रभारी सुरेश कुमार चौधरी ने आहोर ब्लॉक की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा की।
चुनाव प्रभारी चौधरी ने बताया कि कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में भंवरु खां शेख, विनोदसिंह राजपुरोहित, कपुराराम चौधरी, आदाराम लुकड़ा को लिया गया है। इस दौरान मालाराम, पूनमाराम मीणा, महावीरसिंह, शंकरपुरी, प्रवीण कुमार, भरत कुमार, लक्ष्मणसिंह, शुभम दवे, राजीवकुमार मीणा, ललित कुमार इत्यादि सहायक व्यवस्थापक व सेल्समैन मौजूद रहें ।