
जालोर । डिजिटल डेस्क | 5 अक्टूबर | जिले की पावली ग्राम पंचायत में बहुउद्देशीय ग्राम सेवा सहकारी समिति को गठन को लेकर आमसभा आयोजित की गई। इस दौरान पावली पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव मणधर, पावली, पहाड़पुरा से ग्रामीण शामिल हुए।
सहकारिता निरीक्षक जमना मेघवाल और सीसीबी जसंवतपुरा शाखा के ऋण पर्यवेक्षक नीतिराजसिंह भाटी ने उपस्थित सदस्यों को सहकारिता विभाग और सहकारी समिति से जुड़ी जानकारी साझा की । इसके साथ ही, समिति में रतनाराम को अध्यक्ष व वीरमदेव को उपाध्यक्ष चुना गया ।
वही, कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर पूराराम, लक्ष्मी देवी, श्रवण सिंह, रमेश सिंह, जमना देवी, डूंगराराम, जितेंद्र कुमार, भंवर सिंह, पुष्पा देवी व संगीता चौधरी चुने गए। कार्यक्रम में पावली सरपंच करताराम, ग्राम विकास अधिकारी सुंदरलाल, गीगाराम, समाजसेवी उदाराम, राजेंद्र सिंह, छोटू सिंह, परबतसिंह, दशरथसिंह, संदीपसिंह, चतराराम और ग्रामीणों की उपस्थिति में आमसभा संपन्न हुई।


