डोडीयाली बहुउद्देशीय ग्राम सेवा सहकारी समिति का गठन

Formation of Dodiyali Multipurpose Village Service Cooperative Society

जालोर । डिजिटल डेस्क | 3 अक्टूबर | जिले के आहोर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत डोडीयाली में बहुउद्देशीय ग्राम सेवा सहकारी समिति का मंगलवार को गठन किया गया।

नवगठित बहुउद्देशीय ग्राम सेवा सहकारी समिति डोडीयाली में पहले अध्यक्ष श्री राव भंवरसिंह को बनाया गया है। सहकारिता निरीक्षक श्रीमति जमना मेघवाल ने गठन प्रक्रिया को संपन्न कराते हुए बताया कि समिति के उपाध्यक्ष पद पर हमीर सिंह बालोत को सर्वसम्मति से चुना गया।

इसी प्रकार संचालक मण्डल सदस्य के तौर पर परबतसिंह, जोगसिंह, विक्रमसिंह, दूर्गासिंह, रणजीत सिंह, मगाराम, चमनाराम , श्रीमति मरुधर कंवर, श्रीमति रतन कंवर को मनोनित किया गया । इस दौरान डोडीयाली सरपंच भलाराम देवासी, हरजी जीएसएस व्यवस्थापक हनुमानसिंह राजावत, पावटा जीएसएस व्यवस्थापक भागीरथसिंह राजावत सहित डोडीयाली, आलावा, पचानवा व हरियाली के सदस्य उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!