जालोर 22 सितम्बर। राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने बुधवार को जसवंतपुरा क्षेत्र एवं सुन्धा माता स्मृति वन क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। राज्य मंत्री विश्नोई ने सुन्धा माता स्मृति वन में रात्रि विश्राम करने के उपरान्त कन्जर्वेशन रिजर्व क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा उन्होंने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘‘घर-घर औषधि योजना’’ का जायजा लेते हुए जिले में योजना की प्रगति पर संतोष व्यक्त कर योजना के तहत पौध वितरण में ओर गति लाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने रिजर्व क्षेत्र में स्थित लोहियाणा गढ़ तक पहुंचने के मार्ग का निरीक्षण कर इस मार्ग की मरम्मत का प्रस्ताव डीएमएफटी फण्ड में लेने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, उप वन संरक्षक यादवेन्द्र सिंह चुण्डावत, जसवंतपुरा उपखण्ड अधिकारी जवाहर चौधरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता पवन कौशिक बंसल, रानीवाडा के क्षेत्रीय वन अधिकारी श्रीराम विश्नोई, जसवंतपुरा क्षेत्रीय वन अधिकारी रायचंद सुथार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।