आमजन के कार्यों व समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
519 आवासीय पट्टे जारी किये गए
जालोर 12 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 के तहत राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई व जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत चितवलाना व रामपुरा केम्प स्थल चितलवाना में आयोजित शिविर का अवलोकन किया।
शिविर के दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई व जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने विभिन्न विभागों की टेबलों पर जाकर कार्यों की प्रगति के संबंध में जानकारी लेते हुए अधिकारियों व कार्मिकों को आमजन के कार्यों व समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर उन्हें राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकर उसके समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया।
शिविर में आपसी सहमति से 19 बंटवाडा, 258 शुद्धिकरण व सम्मानजनक नाम, 60 रेकर्ड दुरूस्ती, 375 म्यूटेशन, 519 आवासीय पट्टे, 12 पेंशन प्रकरण, 70 स्वच्छ भारत मिशन, 18 प्रधानमंत्री आवास, 3 नये विद्युत कनेक्शन, 30 सोसायटी के नए सदस्य, 85 नये जॉब कार्ड, 90 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र व 35 वरिष्ठ नागरिकों के नये पास जारी करने सहित विभिन्न विभागों द्वारा शिविर स्थल पर आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया गया।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी ओमप्रकाश, चितलवाना प्रधान प्रकाश कंवर, चितलवाना सरपंच प्रेमा देवी व रामपुरा सरपंच रावताराम, तहसीलदार देशलाराम, विकास अधिकारी जगदीश कुमार, नायब तहसीलदार पन्नाराम सहित विभिन्न 22 विभागों के अधिकारियों व कर्मचारी उपस्थित थे।