जालोर 27 अप्रेल। भीनमान उपखण्ड क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना एडवाइजरी की पालना न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए चालान बनाकर जुर्माना वसूला गया। भीनमाल उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में गठित संयुक्त प्रवर्तन टीम द्वारा मंगलवार को उपखण्ड क्षेत्र भीनमाल में नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना न करने पर 2 व्यक्तियों एवं मास्क न पहनने पर 2 व्यक्तियों के चालान बनाकर जुर्माना वसूला गया। पुलिस थाना भीनमाल के थानाधिकारी द्वारा मास्क न पहनने पर 7 व्यक्तियों के चालान बनाकर जुर्माना वसूला गया।