जालोर 25 नवम्बर। जिले की सांचौर पंचायत समिति की नवसृजित ग्राम पंचायत जैलातरा एवं जसवंतपुरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत राजपुरा में ग्राम पंचायत कार्यालय भवन व स्वयं सहायता समूह के उपयोगार्थ मल्टी परपज हॉल निर्माण के लिए 15वें वित्त आयोग ग्राम पंचायत मद व पंचायत समिति मद से 35 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने बताया कि 15वें वित्त आयोग के निर्देशानुसार नवसृजित ग्राम पंचायतों के पंचायत परिसर में ग्राम पंचायत कार्यालय भवन में 20 लाख रूपये एवं स्वयं सहायता समूह के उपयोग के लिए मल्टी परपज हॉल निर्माण के लिए 15 लाख रूपए अधिकतम अनुमोदन कुल राशि 35 लाख रूपए तय की गई है।जिसमें ग्राम ंपंचायत कार्यालय भवन एवं स्वयं सहायता समूह के उपयोग हेतु मल्टी परपज हॉल निर्माण की की लागत में से 17.50 लाख 15वें वित्त आयोग तथा 17.50 महात्मा गांधी नरेगा मद से व्यय किये जायेंगे। 15वें वित्त आयोग मद में व्यय की गई राशि का कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र के आधार पर जिला परिषद जालोर से समायोजन किया जायेगा।