
जालोर 21 सितम्बर। जालोर जिले में बेमौसम बारिश के कारण कटाई के बाद खेतों में सुखाने के लिए रखी फसल खराब होने पर कृषक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपना व्यक्तिगत दावा कर सकते हैं।
कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. आर.बी.सिंह ने बताया कि विगत दो दिवसों से जालोर जिले में अत्यधिक वर्षा हुई जिसके कारण कृषकों की फसलों में काफी नुकसान हुआ है। इस स्थिति में जिन कृषकों की फसल काटकर खेतों में बिछी हुई है तथा बेमौसम बारिश के कारण यदि नुकसान हुआ है तथा उन्होंने यदि अपना फसल बीमा पंजीयन करवा रखा है तो वे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत अपना व्यक्तिगत दावा कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान अपना व्यक्तिगत दावा क्रॉप इंश्योरेंस मोबाइल एप एवं राज किसान सुविधा एप अथवा जालोर जिले में कार्यरत रिलायन्स जनरल इंश्योरेंस कंपनी के टोल फ्री नंबर 18001024088 के माध्यम से दर्ज करवा सकते है।
तकनीकी सहायता व अधिक जानकारी के लिए किसान इन नंबरों पर कर सकेंगे संपर्क
कृषक फसल नुकसान पर व्यक्तिगत दावों करने के संबंध में अधिक जानकारी व तकनीकी समस्या के समाधान के लिए जालोर जिले में जिला बीमा कार्यालय में दिनेश कुमार के मो.नं. 7742430758, जालोर तहसील में नीरज कुमार के मो.नं. 7665826784, सायला तहसील में मदनराम के मो.नं. 9672275029, आहोर तहसील में दिनेश कुमार के मो.नं.7665322202, भीनमाल तहसील में वाजाराम के मो.नं. 9649041706, जसवंतपुरा तहसील में राकेश कुमार के मो.नं. 8107276916 व भाद्राजून तहसील में 8769937259 तथा सांचौर जिले की बागोड़ा तहसील में झालाराम के मो.नं. 9414416137, रानीवाड़ा तहसील के अशोक पूनिया के मो.नं. 7665000243, सांचौर तहसील के जगदीश कुमार के मो.नं. 935220452 व चितलवाना तहसील के अमृत कुमार के मो.नं. 9672371665 पर संपर्क कर सकते हैं।


