जिले में बिजली व पानी की सुचारू आपूर्ति प्राथमिकता से करें-प्रभारी मंत्री
जालोर 7 जून। राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने वैश्विक महामारी कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिले में पर्याप्त संसाधनों के साथ आवश्यक तैयारियाँ व प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि आमजन को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ बिजली एवं पानी की सुचारू आपूर्ति प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित की जावें। उन्होंने दूसरी लहर के दौरान जिले में श्रेष्ठ प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, भामाशाहों एवं मीडियाकर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है अतः सरकारी गाइडलाइन की अक्षरशः पालना करते हुए विशेष एहतियात बरतने की आवश्यकता है।
मंत्री भाया सोमवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में बिजली, पानी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा तत्परता एवं कुशल प्रबंधन के साथ कोरोना को रोकने एवं आमजन को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रयासों की देशभर में प्रशंसा हुई है। उन्होंने ब्लैक फंगस को देखते हुए जिले में आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं बेहतर करने की बात कहते हुए रिकवर हुए कोविड मरीजों के पोस्ट कोविड इफेक्ट का सर्वे करते हुए विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए जिले में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बेहतर तरीके से सुचारू रखने के साथ ही विभिन्न योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग कर तय समय में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नर्मदा प्रोजेक्ट की प्रगति के संबंध में समीक्षा करते हुए योजना के तहत निर्धारित गांवों को पेयजल एवं सिंचाई के लिए जल उपलब्धता पर विशेष जोर देने की बात कही। उन्होंने जिले में 18 से 44 वर्ष तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने मानसून को देखते हुए जिले में बाढ़ एवं आपदा नियंत्रण के लिए प्रभावी ढंग से व्यापक तैयारियां सुनिश्चित करने की बात कही।
बैठक में वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि जिले में कोविड प्रबंधन में भामाशाहों का विशेष सहयोग रहा है जिसके कारण जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं हुई। मंत्री विश्नोई बिजली एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को तत्रपता के साथ जिले में पेयजल एवं बिजली की समस्याओं के निस्तारण की बात कहते हुए विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत व अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने ईआर प्रोजेक्ट पर विशेष कार्ययोजना के साथ कार्य करने की बात कही।
बैठक में जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल, जिला प्रमुख राजेश कुमार, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी व आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया जिस पर प्रभारी मंत्री ने त्वरित समाधान की बात कही। ं
जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने कोविड की वर्तमान स्थिति एवं कोविड प्रबंधन के बारे में जानकारी देते हुए बिजली एवं पानी की आपूर्ति के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिह, अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु व उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।