संभागीय आयुक्त बुधवार को जालोर जिले के दौरे पर 

जालोर व आहोर विधानसभा क्षेत्र में राजनैतिक दलों के साथ बैठक करेंगी
जालोर 5 सितम्बर। पाली संभागीय आयुक्त (रोल ऑब्जर्वर) वन्दना सिंघवी 6 सितम्बर, बुधवार को जालोर जिले के दौरे पर रहेंगी जहाँ वे मतदाता सूचियों के संशोधित द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदान केन्द्रों का भ्रमण करने के साथ ही मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक करेंगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि संभागीय आयुक्त (रोल ऑब्जर्वर) पाली वन्दना सिंघवी मतदाता सूचियों के संशोधित द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 6 सितम्बर, बुधवार को दोपहर 12 बजे आहोर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भ्रमण करेंगी तथा दोपहर 1.30 बजे ई.आर.ओ. कार्यालय आहोर में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक करेंगी। तत्पश्चात् संभागीय आयुक्त जालोर विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 4 बजे सर्किट हाउस जालोर में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक करेंगी।
error: Content is protected !!