दौसा जिले में नवगठित बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के शुभारम्भ का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

सार

Dausa : जिले की नवगठित बहुउद्देशीय ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं महिला ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्षों को पंजीयन प्रमाण पत्र वितरित किये गये। साथ ही जिले की पैक्स के व्यवस्थापकों को समिति सदस्यों को फसली ऋण वितरण में सुविधा हेतु माइक्रो एटीएम का वितरण किया गया।

विस्तार

दौसा, 25 दिसम्बर। केन्द्र सरकार की ‘सहकार से समृद्धि’ योजना के अन्तर्गत देश में नवगठित दस हजार बहुउद्देशीय सहकारी समितियों का शुभारम्भ नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा किया गया। इस अवसर पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्य में गठित नवीन बहुउद्देशीय सहकारी समितियों को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा पंजीयन प्रमाण पत्र एवं माइक्रो एटीएम का वितरण किया गया। इसी कडी में सहकारिता विभाग, दौसा द्वारा सूचना केन्द्र, दौसा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले की बहुउद्देशीय ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं बहुउद्देशीय महिला सहकारी समितियों के 300 से अधिक पदाधिकारीगणों एवं सदस्यों द्वारा भाग लिया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला कलक्टर लालसोट मनमोहन मीना उपस्थित रहे। दौसा सीसीबी के प्रबन्ध निदेशक शिवदयाल मीना ने बताया कि केन्द्र सरकार की ‘सहकार से समृद्धि’ योजना के तहत् 54 नवाचारों को दौसा जिले की पैक्स में लागू कर उन्हें बहुउद्देशीय बनाने के लक्ष्य को पूर्ण किया जा रहा है। सभी ग्राम पंचायतों में एम-पैक्स का गठन, सभी पैक्स को कम्प्यूटरीकृत किया जाना, पैक्स को पीएम किसान समृद्धि केन्द्र के रूप में विकसित करना, कॉमन सर्विस सेन्टर के रूप में ग्रामीणों को 350 से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाना, जलजीवन मिशन अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पाईपलाईन बिछाना, पैक्स में जेनरिक दवाओं को बढावा देने हेतु जन औषधि केन्द्र खोलना, राष्ट्रीय स्तर की बडी कॉपरेटव संस्थाओं जैसे नैफेड, एनसीसीएफ, नेशनल कॉ-ऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लि., नेशनल कॉ-ऑपरेटिव ऑग्रेनिक्स लि., राष्ट्रीय बीज सहकारी समिति की सदस्यता लेना आदि नवाचार सम्मिलित हैं। इस क्रम में जिले में 41 बहुउद्देशीय ग्राम सेवा सहकारी समितियां गठित हुई हैं।
मुख्य अतिथि द्वारा जिले की नवगठित बहुउद्देशीय ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं महिला ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्षों को पंजीयन प्रमाण पत्र वितरित किये गये। साथ ही जिले की पैक्स के व्यवस्थापकों को समिति सदस्यों को फसली ऋण वितरण में सुविधा हेतु माइक्रो एटीएम का वितरण किया गया। राज्य सरकार की गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना अन्तर्गत लाभान्वितों को 1 लाख रूपये ऋण राशि के चैक वितरित किये गये।  इस अवसर पर संयुक्त निदेशक, कृषि विस्तार प्रदीप अग्रवाल, अधिशाषी अधिकारी दौसा सीसीबी मनोज कुमार मान, उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां सुनील कुमार गुप्ता, विशेष लेखा परीक्षक, सहकारी समितियां रामचरण गुप्ता, सचिव भूमि विकास बैंक अनिल बैरवाअति.अधिशाषी अधिकारी अशोक कुमार मीना, कैलाश सैनी एवं अन्य बैंक अधिकारी उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!