जालोर 25 मईं जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मंगलवार को डीओआईटी सभागार में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता करते हुए कलक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि कोरोना महामारी के इस विपरीत समय में आमजन को स्वास्थ सुविधाएं सुलभ करवाना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना और ब्लैक फंगस दोनों के लिए पूर्व तैयारियों की सख्त जरूरत है जिससे कि जिलेवासियों को अच्छा उपचार मिल सकें। उन्होंने जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करते हुए विभिन्न कोविड सेंटर्स पर भर्ती मरीजों एवं डिस्चार्ज मरीजों की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने जिले में कोरोना संक्रमण के घटते केस पर संतोष जताते हुए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को फिर भी पूर्ण रूप से सचेत रहने एवं जिले में कोरोना की स्थिति को नियंत्रण करने के लिए प्रयास करते रहने के निर्देश दिये। उन्होंने सैंपलिंग में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के साथ साथ रेंडम सैंपलिंग बढ़ाने एवं आईएलआई लक्षणों वाले मरीजों एवं ब्लैक फंगस के लिए घर घर सर्वे को सुचारू रखा जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की चर्चा करते हुए कहा कि अधिक से अधिक पात्र लोगों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने चिरंजीवी योजना के लिए अधिकृत अस्पतालो के अधिकारियों से चिरंजीवी योजना से सम्बन्धित आंकड़ां की जानकारी लेते हुए योजना की प्रगति की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही।जिला कलक्टर वृष्णि ने टीकाकरण के संबंध में कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति कोविड वैक्सीनेशन से नहीं छूटे तथा पात्र लोग शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाएं और दूसरे व्यक्तियों को भी प्रेरित करें। उन्होंने पंचायत समितिवार कोविड टीकाकरण की स्थिति के बारे में जानकारी ली। जिला कलक्टर ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, टीकाकरण, राजश्री योजना आदि की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में सीएमएचओ डॉ. गजेन्द्रसिंह देवल, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. एस.के.चौहान, पीएमओ डॉ. एसपी शर्मा, आरसीएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, डीपीएम चरण सिंह, बीसीएमओ भजनाराम डूडी, गोविंदसिंह मंडलावत सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी वीसी के माध्यम से जुड़े।