जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न

District Disaster Management Authority meeting concluded

जालोर 1 सितम्बर। जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर निशांत जैन ने अधिकारियों को अतिवृष्टि से हुए नुकसान के संबंध में भिजवाए गए क्षतिपूर्ति प्रस्तावों पर जानकारी लेते हुए शेष रह रहे विभागीय प्रस्तावों को जल्द भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों, स्कूलों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक भवनों, विद्यालयों  सहित नगरीय निकायों की सड़कों को हुए नुकसान पर क्षतिपूर्ति प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।
जिले के अतिवृष्टि से जालोर, आहोर, भीनमाल, रानीवाड़ा, सांचौर, जसवंतपुरा व चितलवाना तहसील में हुए नुकसान के संबंध में राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) को प्रस्ताव भिजवाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता वासुदेव चारण, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता डी.आर.माधव, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ताराचंद कुलदीप, नगरपरिषद आयुक्त महिपालसिंह सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!