ग्राम सेवा सहकारी समिति से जुड़े विभिन्न एजेंडो को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक

अनूपगढ़, 04 अक्टूबर। उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति अनूपगढ़ की ग्राम सेवा सहकारी समिति से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर जिला कलक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सुश्री प्रियंका तलानिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, सुश्री प्रिया बजाज उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां अनूपगढ, श्री विकास गर्ग चीफ मैनेजर दीगंगानगर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 श्रीगंगानगर, श्री सुरेश कुमार, ब्लॉक सहकारिता निरीक्षक, सहकारी समितियां अनूपगढ एवं श्री रायसिंह पूनिया प्रभारी, डेयरी चीलिंग सेन्टर घडसाना शामिल हुए।

इन एजेंडों पर हुई चर्चा

उप रजिस्ट्रार प्रिया बजाज ने बताया कि बैठक में पैक्स को बहुउददेशीय बनाने के लिये आदर्श उपविधियां, पैक्स के सशक्तिकरण हेतु उनका कम्प्यूटरीकरण, प्रत्येक पंचायत व गांव में बहुउद्देषीय पैक्स, डेयरी, मत्स्य सहकारी समिति की स्थापना, खादय सुरक्षा सुनिष्चित करने के लिए सहकारिता क्षेत्र में विश्व की सबसे बडी विकेन्द्रीकृत अन्न भंडारण योजना पर, ई-सेवाओं की बेहतर पंहुच के लिए कॉमन सेवा केन्द्र (सीएससी) के रूप में पैक्स पर, पैक्स के द्वारा नए किसान उत्पादक संगठन का गठन, एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए पात्रता पर चर्चा की गई। इसके अलावा पैक्स द्वारा संचालित बल्क कंज्यूमर पेट्रोल पंप को रिटेल आउटलेट में बदलने की अनुमति, ग्रामीण स्तर पर जेनरिक दवाइयों की पहुंच के लिए जन औषधि केन्द्र के रूप में पैक्स, उर्वरक वितरण केन्द्र, सहकारी बैकों को सीजीटीएमस के सदस्य ऋणदाता संस्थान सहित विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की गई।

error: Content is protected !!