जिला कलक्टर ने सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश

जालोर 4 अगस्त। जिला कलक्टर निशान्त जैन ने शुक्रवार को सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने कार्यालय के विभिन्न अनुभागों का अवलोकन कर रिकॉर्ड की जांच कर व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्मिकों की उपस्थिति देख बैंक के कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने रिकॉर्ड के उचित संधारण के साथ ही नियमित रूप से ऑनलाइन रिकॉर्ड अपडेशन के निर्देश दिए। उन्होंने सायंकालीन शाखा के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
जिला कलक्टर ने बैंक ऋण, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केवाईसी अपडेशन सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति देख आवश्यक निर्देश दिए।  इस अवसर पर बैंक के प्रबंध निदेशक सुनील वीरभान सहित अधिकारी-कार्मिक मौजूद रहे।
error: Content is protected !!