
जालोर 19 अक्टूबर। नर्मदा नहर परियोजना के सिंचित क्षेत्र में रबी सीजन 2022-23 में जल वितरण किया जायेगा जिसके लिए नर्मदा नहर परियोजना में मिलने वाले जल में से नहरों के संचालन के लिए समय अवधि का निर्धारण किया गया है।
नर्मदा नहर परियोजना के अधीक्षण अभियन्ता श्रीफल मीणा ने बताया कि संभागीय आयुक्त जोधपुर द्वारा 12 अक्टूबर, 2022 को लिए निर्णय अनुसार नर्मदा नहर परियोजना के सिंचित क्षेत्र में रबी सीजन 2022-23 में जल वितरण किया जाना है जिसके लिए राजस्थान राज्य में नर्मदा नहर परियोजना को मिलने वाले जल में से नहरों के संचालन के लिए समय अवधि का निर्धारण किया गया है।
उन्होंने बताया कि निर्धारण के तहत 22 अक्टूबर को प्रातः 6 बजे से 29 अक्टूबर को प्रातः 6 बजे तक सांचौर लिफ्ट वितरिका, जैसला वितरिका, वांक वितरिका, बालेरा वितरिका, इसरोल वितरिका व रतौड़ा वितरिका तथा 29 अक्टूबर को सायं 6 बजे से 6 नवम्बर को सायं 6 बजे तक गांधव वितरिका, भदराई लिफ्ट वितरिका, केरिया वितरिका, माणकी वितरिका, भीमगुड़ा वितरिका व पनोरिया लिफ्ट वितरिका का संचालन किया जायेगा।
इसी प्रकार 6 नवम्बर को सायं 6 बजे से 13 नवम्बर को सायं 6 बजे तक रतौड़ा वितरिका, इसरोल वितरिका, बालेरा वितरिका, वांक वितरिका, जैसला वितरिका व सांचौर लिफ्ट वितरिका तथा 14 नवम्बर को प्रातः 6 बजे से 21 नवम्बर को प्रातः 6 बजे तक पनोरिया लिफ्ट वितरिका, भीमगुडा वितरिका, माणकी वितरिका, केरिया वितरिका, भदराई लिफ्ट वितरिका व गांधव वितरिका का संचालन किया जायेगा। कम पानी प्राप्त होने की स्थिति में चलने वाली नहरों को प्राथमिकता के क्रम में व्यवस्थित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि आधिक्य जल प्राप्त होने की स्थिति में 22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक भदराई लिफ्ट वितरिका, गांधव वितरिका व केरिया वितरिका, 29 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक रतौड़ा वितरिका, इसरोल वितरिका व बालेरा वितरिका, 6 से 13 नवम्बर तक पनोरिया लिफ्ट वितरिका, भदराई लिफ्ट वितरिका व भीमगुडा वितरिका तथा 14 से 21 नवम्बर तक सांचौर लिफ्ट वितरिका, जैसला वितरिका व वांक वितरिका का संचालन किया जायेगा।


