समिति का स्वतंत्र चार्ज नहीं देने की मांग

जालोर 12 जून , निकटवर्ती उम्मेदाबाद ग्राम सेवा सहकारी समिति के ऋणी सदस्यों ने केन्द्रीय सहकारी बैंक के सहायक अधिषाशी अधिकारी धनराज शर्मा पर पुत्र मधुसुदन शर्मा को उम्मेदाबाद समिति का चार्ज दिलवानें में प्रबन्ध निदेशक से सांठ-गांठ करने का आरोप लगाते हुए एक आवेदन पत्र जिला कलक्टर को भेज कर किसानों ने मांग कि है की 30 अप्रैल को समिति सहायक व्यवस्थापक जामताराम गर्ग की सेवानिवृति के पश्चात समिति के व्यवस्थापक पद पर मधुसूदन शर्मा को स्वतंत्र चार्ज देने की निष्पक्ष जांच करवाकर मधूसूदन शर्मा को हटा कर अन्य व्यवस्थापक को चार्ज आंवटन की मांग आवेदन पत्र के माध्यम से की गई हैं।

error: Content is protected !!