आमजन घरों में सुरक्षित रहकर एहतियात बरतें- वृष्णि
जालोर 17 मई। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने आगामी दिनों में जिले में संभावित चक्रवात ताऊ ते को देखते हुए अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए प्रबंधन के निर्देश दिये हैं। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने चक्रवात को देखते हुए ऑक्सीजन सम्बन्धित व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं को और सुदृढ करने के लिए चिकित्सा केन्द्रो पर बिजली आपूर्ति एवं जल आपूर्ति में व्यवधान सहित समस्त आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए आवश्यक प्रबंध करने तथा सम्बन्धित अधिकारियों को एक विशेष कार्ययोजना के साथ कार्य करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिये हैं। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी को मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में चक्रवात की सूचना को देखते हुए आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के साथ ही आपदा प्रबंधन सिस्टम को आपदा से निपटने के लिए क्रियान्वित व प्रभावी रखना सुनिश्चित करें। कलक्टर ने जिलेवासियों से चक्रवती तूफान के मध्यनजर अपील की है कि वे तूफान की स्थिति में घरों से बाहर नहीं निकले, पेड़ों व बिजली पोल के नीचे खड़े नहीं रहे तथा पूर्ण सावधानी बरतने सुरक्षित रहना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि चक्रवाती तूफान को देखते हुए विभिन्न सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है इसके लिए दूरभाष नंबर 02973-222216 एवं 02973-294455 पर संपर्क किया जा सकता है।