बाड़मेर, 28 मई। विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों के घायल एवं मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 16 व्यक्तियों को कुल चौदह लाख चालीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बन्धु ने बताया कि जिले में पचपदरा तहसील क्षेत्र में दूध डेयरी के पीछे बालोतरा निवासी स्व. मुकेश पुत्र पारसमल भाट, रहीड़ों की ढाणी, ग्राम पंचायत भगवानपुरा पटवार मण्डल चिलानाडी निवासी स्व. रावलाराम पुत्र चैनाराम प्रजापत, गुड़मालानी तहसील क्षेत्र में थोरियों का तला मालपुरा निवासी स्व. दिलीप कुमार पुत्र वीरमाराम जाट, बाड़मेर तहसील क्षेत्र में रोहिड़ा पाडा रामदेव नगर निवासी स्व. स्वरूपसिंह पुत्र भीखसिंह रावणा राजपुत, चौखाणियों की ढाणी नांद निवासी स्व. मानाराम पुत्र बजरंगराम जाट, चवा निवासी स्व. रमेश उर्फ गोविन्द पुत्र जुंजारसिंह जाट, छापरी बिशाला निवासी स्व. मोहनसिंह पुत्र निम्बसिंह रावणा राजपुत, समदडी तहसील क्षेत्र में रामपुरा निवासी स्व. श्रवण पुत्र भगाराम, स्व. सुगना पुत्री भगाराम, स्व. रमेश पुत्र भगाराम भील, गिड़ा तहसील क्षेत्र में राजबेरी मलवा निवासी स्व. खम्मा देवी पत्नि मगाराम उर्फ मांगाराम जाट, चौहटन तहसील क्षेत्र में बीढ़ाणियों की ढाणी निवासी स्व. अखाराम पुत्र धमाराम मेघवाल, बायतु तहसील क्षेत्र में चवा नाड़ा हुड्डों की ढाणी निवासी स्व. पुरखाराम पुत्र भगाराम जाट एवं धोरीमना तहसील क्षेत्र में जम्भशक्तिधाम आलमसर खुर्द निवासी स्व. शैतानराम पुत्र जगमालराम विश्नोई की विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत्यु हो जाने के कारण उनके आश्रित परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार गुडामालानी तहसील क्षेत्र में मोटी ढाणी ग्राम पंचायत डाबड़ निवासी पंखी पुत्री माधाराम रबारी एवं छगन पुत्री माधाराम रबारी के सड़क दुर्घटना में घायल होने से बीस-बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।