2210.25 करोड़ के विकास कार्यो-परियोजनाओं की देंगे सौगात

जालोर 2 जून। राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शनिवार को सांचौर में 2210.25 करोड़ के विकास कार्यों-परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर आमजन को सौगात देंगे।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सांचौर में इन कार्यों का करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शनिवार को डाक बंगला परिसर सांचौर मेंं 2210.25 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों-परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे जिसमें 38 लाख की लागत से निर्मित सार्वजनिक निर्माण विभाग उपखण्ड प्रथम सांचौर के कार्यालय भवन, 545.70 लाख की लागत से निर्मित जानवी-खासरवी-सुंथड़ी-सुरांचद सड़क निर्माण कार्य, 681.98 लाख की लागत से सांचौर-बाकासर वाया भवातड़ा सड़क चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, 678.28 लाख की लागत से निर्मित आईटीआई सांचौर, 710.42 लाख की लागत से निर्मित आईटीआई चितलवाना, 393.43 लाख की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करड़ा (रानीवाड़ा), 156.38 की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दूठवा (चितलवाना), 164.22 लाख की राशि से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जोरादर (चितलवाना), 168.61 लाख से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खारा (सांचौर), 251 लाख की लागत से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरियाली (सांचौर) के नवनिर्मित भवन, 52540 लाख की लागत से सांचौर, बागोड़ा, सायला, जालोर व आहोर के लिए नर्मदा एफ.आर.क्लस्टर पेयजल परियोजना एवं 26268 लाख की लागत से सांचौर, सरनाऊ, रानीवाड़ा व जसवंतपुरा के लिए नर्मदा डी.आर.क्लस्टर पेयजल परियोजना का लोकार्पण कर आमजन को सौगात देंगे।
सांचौर में इन कार्यों का होगा शिलान्यास
इसी क्रम में जल जीवन मिशन के तहत 7465.68 लाख की लागत से नर्मदा आधारित सिल्लू जैसला भाटकी पेयजल परियोजना व 26091.34 की लागत से नर्मदा नहर आधारित डी.आर. पेयजल परियोजना, 92720 लाख की लागत से ई.आर.क्लस्टर पेयजल परियोजना, 3000 लाख की लागत से रानीवाड़ा-मेडा-तावीदर से चाटवाड़ा सड़क चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, 260 लाख की लागत आकोड़िया गांव से बी.आर.ओ. तक 7 कि.मी.सड़क निर्माण, 10 करोड़ की लागत से रानीवाड़ा विधानसभा में नॉन पेचेबल/मिसिंग लिंक सड़कों के 11 कार्य, 10 करोड़ की लागत से सांचौर विधानसभा में नॉन पेचेबल/मिसिंग लिंक सड़कों के 22 कार्य, 3192 लाख की लागत से वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर वंचित ग्रामों एवं नये राजस्व गांवों को डामर सड़क से जोड़ने के कार्य, 300 लाख की लागत से नगरपालिका रानीवाड़ा में 15 किमी सड़क निर्माण के 7 कार्य, 600 लाख की लागत से सांचौर नगरपालिका में 20 किमी सड़क निर्माण के 18 कार्य एवं 2800 लाख की लागत से उप जिला चिकित्सालय सांचौर निर्माण कार्य का शिलान्यास कर जिले में विकास को नया आयाम देंगे।