जालोर 22 जून। जालोर शहर में 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए 23 व 24 जून को दो स्थानों पर शिविर आयोजित किये जायेंगे।
जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने बताया कि जालोर शहर में 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण का कार्य 23 व 24 जून को राउमावि शहरी जालोर एवं माली समाज ठाकुरद्वारा हैड पोस्ट ऑफिस रोड, जालोर में किया जायेगा।
उन्होंने उक्त परिक्षेत्रों के समस्त बीएलओ को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पात्र लोगों के टीकाकरण के लिए प्रेरित कर अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।