जालोर 2 नवम्बर। जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 के तहत 2 नवम्बर, बुधवार को 4 स्थानों पर शिविर आयोजित किये जायेंगे।
जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि अभियान के तहत 2 नवम्बर को आहोर पं.स. की पावटा, जसवंतपुरा पं.स. की पंसेरी, रानीवाड़ा पं.स. की आलड़ी व सांचौर पं.स. की बिजरोल (मु.) जेलातरा ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होगा जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जायेगा।
इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को नगर परिषद जालोर के वार्ड सं. 18 के लिए कासम कुंआ के पास, सूरजपोल के अंदर जालोर, नगरपालिका भीनमाल के वार्ड सं. 17 के लिए नगरपालिका परिसर भीनमाल में तथा नगरपालिका सांचौर के वार्ड सं. 12 के लिए नगरपालिका कार्यालय सांचौर में शिविर आयोजित होगा।