मंत्री ने जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली
जालोर 21 सितम्बर राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि विभागीय अधिकारी फ्लैगशिप योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप आमजन को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।
प्रभारी मंत्री मंगलवार सुबह कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। प्रभारी मंत्री ने बिजली, पानी, सड़क, कोविड-19, मौसमी बीमारियों एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति के लिए लक्ष्यानुरूप पूर्ण मनोयोग एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य कर आमजन को लाभान्वित करें।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गाँवों के संग व शहरों के संग अभियान को चलाने का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना है।प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की भावना के अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे।उन्होंने निर्देश दिये कि प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान से पूर्व तहसीलवार अधिकारियों कर्मचारियों की टीम बनाकर पहले से ही समस्याओं का सर्वे कर उनके समाधान की योजना बनायी जाए।
प्रभारी मंत्री भाया ने बैठक के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से पेयजल, जलजीवन मिशन योजना के सम्बंध में विशेष कार्ययोजना बनाकर उसके अनुरूप कार्य करने की बात कही। उन्होंने नर्मदा पेयजल परियोजना से जुडने वाले ग्रामों में पेयजल आपूर्ति के लिए एफआर, डीआर व ईआर प्रोजेक्ट के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को जिले में लटकते एवं ढीले तारों को ठीक करने सहित ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सुचारू विद्युत आपूर्ति सुचारू संचालित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने जिले में टीकाकरण की स्थिति जानते हुए टीकाकरण महाभियान के दौरान हुए टीकाकरण की सराहना की।
जिला प्रमुख राजेश कुमार ने राजस्व प्रक्रियाओं से सम्बंधित तकनीकी समस्याओं को दूर कर आमजन को राहत पहुंचाने की बात कही।वहीं उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से डीपी संबंधित समस्याओं के त्वरित निस्तारण की बात कही।
आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने अपने क्षेत्र की पानी,बिजली व सड़क से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं से मंत्री भाया को अवगत करवाया जिनके निस्तारण के सम्बन्ध में प्रभारी मंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये।
बैठक में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अनुकृति उज्जैनिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय वासु, उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, कोषाधिकारी ओमप्रकाश गाड़ोदिया, सीएमचएचओ गजेंद्र सिंह देवल,डिस्कॉम एसई एन के जोशी, पीएचईडी एसई ताराचंद कुलदीप, पीडब्ल्यूडी से रमेश सिंघाड़िया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।