सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के अधीन एक लाख पौधे लगाए जाएंगे।
बाड़मेर, 05 जून। सीमा सुरक्षा बल सरहद की हिफाजत के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए तत्पर है। इस बार सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय एवं अधीन बटालियनांे की ओर से एक लाख पौधे लगाए जाएंगे। सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय एवं 50 वीं वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान मंे शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए उप महानिरीक्षक विनीत कुमार ने यह बात कही।
इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक विनीत कुमार ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस एक वैश्विक अभियान है। जो सालाना 5 जून को न केवल भारतवर्ष बल्कि पूरे विश्व मंे पर्यावरण के ऊपर नकारात्मक प्रभावांे के उन्मूलन के लिए लोगांे को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। उन्हांेने कहा कि पर्यावरण मंे फैला प्रदूषण धीरे-धीरे वैश्विक संकट बनता जा रहा है। पर्यावरण जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। उन्हांेने कहा कि गृृह मंत्रालय की ओर से बीएसएफ को 20 लाख पौधे लगाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके मददेनजर बीएसएफ बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय एवं उसके अधीन बटालियनांे की ओर से एक लाख पौधे लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ताकि बीएसएफ देश की सुरक्षा के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा मंे भी अहम योगदान दे सकें। इस दौरान शहीद आरक्षक हरी पदकर वाटिका मंे उप महानिरीक्षक विनीत कुमार, कमाडेंट युवराज दूबे, कमांडेंट मुकेश चौहान, द्वितीय कमान अधिकारी राकेश आनंद, डा.पी.के.राय समेत सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियांे, अधीनस्थ अधिकारियांे एवं जवानांे ने पौधारोपण किया।