रामदेव क्रय- विक्रय सहकारी समिति सांचौर के संचालक मंडल का चुनाव कार्यक्रम घोषित

File Photo

सांचौर । डिजिटल डेस्क I 27 मार्च I पिछले माह संपन्न हुए ग्राम सेवा सहकारी समितियों के चुनावों के बाद राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी ने सांचौर मुख्यालय पर संचालित रामदेव क्रय विक्रय सहकारी समिति सांचौर के चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। समिति के संचालक मंडल सदस्यों के लिए 12 अप्रैल को मतदान होगा, इनमें से जीतने वाले सदस्यों में से अगले दिन अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुने जाएंगे। समिति चुनावों को लेकर ऑडिट निरीक्षक को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी बृजेंद्र राजौरिया द्वारा जारी किए गए आदेश में चुनाव संपन्न कराने के लिए विशेष लेखा परीक्षक सहकारी समितियां जालोर के निरीक्षक ऑडिट पाबुराम चौधरी को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। चुनाव घोषणा के साथ ही उम्मीदवारों में हलचल शुरू हो गई है।
समिति से जुड़े किसान सदस्य बनने एवं पदाधिकारी बनने के लिए तैयारी में जुट गए। केवीएसएस में 12 संचालक मंडल सदस्य एवं पदाधिकारियों के निर्वाचन के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, 28 मार्च को निर्वाचन नोटिस एवं मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा। सूची प्रकाशन से 3 अप्रैल को दोपहर एक बजे तक प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई कर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 6 अप्रैल को सुबह 9 बजे से एक बजे तक नामांकन पर्चे भरे जाएंगे, इसी दिन नामांकन जांच के बाद उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन होगा। 8 अप्रैल को सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद चुनाव मैदान में रहने वाले उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 12 अप्रैल को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान एवं शाम 5 बजे मतगणना की जाएगी। जारी निर्वाचन कार्यक्रम के मुताबिक 13 अप्रैल को निर्वाचित होने वाले सदस्यों में से अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए चुनाव होगा।

error: Content is protected !!