पशुपालन विभाग के विशेषज्ञ केसीसी कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न

जालोर 15 नवम्बर। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किसान क्रेडिट कार्ड पशुपालन विभाग के विशेष केसीसी कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने सभी बैंकों को निर्देश दिये कि प्रत्येक शुक्रवार को ब्लॉक वाइज एक कैंप आयोजित किया जाए जिसमें पशुपालन और मत्स्य विभाग द्वारा केसीसी पशुपालन के लिए तैयार की गई फाइलों की स्क्रूटनी जिला स्तरीय कमेटी जिसमें सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं मार्गदर्शक बैंक के मुख्य प्रबंधक और नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक द्वारा ब्लॉक स्तर पर की जाएगी। केसीसी और डेयरी के लिए फाइलें संबंधित बैंक को पेश की जाएगी जिसको 15 दिन के भीतर उक्त पशुपालन केसीसी सैंक्शन करना अनिवार्य होगा। जिले के को-ऑर्डिनेटर पशुपालन विभाग के अधिकारी होंगे जिनकी देखरेख में उक्त कार्य किया जाएगा।
बैठक के संयोजक मुख्य प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मार्गदर्शी बैंक के मुख्य प्रबंधक एस.आर. माली व नाबार्ड सिरोही के सहायक महाप्रबंधक जितेंद्र कुमार मीणा द्वारा विस्तार से जालोर जिले के बैंकों को इस स्कीम के बारे में बताया गया।
error: Content is protected !!