साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
जालोर 8 मार्च। अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिले में कोरोना के एक्टिव केस एवं टीकाकरण की प्रगति की जानकारी लेते हुए टीकाकरण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये।बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर गोयल ने टीकाकरण अभियान के द्वितीय चरण तथा हेर्ल्थ वर्कर्स के टीकाकरण की प्रगति के बारे में जानकारी ली। आरसीएचओ डॉ. रमाशंकर भारती ने टीकाकरण की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 10402 लोगों का टीकाकरण हो गया।। उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से उपभोक्ताओं को वैक्सीनेशन के बारे में सूचना भिजवाने के निर्देश दिये।उन्होंने पीएचईडी प्रोजेक्ट, नर्मदा के डी.आर. व एफ.आर. प्रोजेक्ट की जानकारी लेते हुए कार्यों की डीपीआर स्वीकृति के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से एसडीआरएफ की प्रगति, विद्युत आवेदनों की डिमाण्ड राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नगरपरिषद के अधिकारियों से इंदिरा रसोई एवं एसडीआरउकएफ के निर्माण के कार्य की जानकारी ली। उन्होंने जिले में मिनी फुड पार्क को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। गोयल ने जिले में संपर्क समाधान पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उनका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले के लिए की गई बजट घोषणाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं के प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए इनकी क्रियान्विति एवं प्रगति के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने बाढ़ एवं अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त स्कूलों की मरम्मत, आबकारी विभाग के अधिकारियों को हथकड़ शराब की रोकथाम एवं प्रचार-प्रसार के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किये। समीक्षा बैठक में लोक सेवा गारंटी के सहायक निदेशक उपखंड अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने जिला स्तरीय अधिकारियों को लोक सेवा गारंटी अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर प्रशिक्षु आई.ए.एस. गिरधर, सीएमएचओ डॉ. जी.एस.देवल, पीएमओ डॉ. एस.पी.शर्मा, आरसीएचओ डॉ.रमाशंकर भारती सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में राज्य के पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर बैठक समाप्त की गई।