सहकारी समिति में ऋण वितरण व वसुली का कार्य ठप
जालोर । 1 दिसम्बर । डिजीटल डेस्क । जिले की आलड़ी ग्राम सेवा सहकारी समिति में कार्यरत व्यवस्थापक कालूराम वाणीका के सेवानिवृत्ती के पश्चात व्यवस्थापक पद के चार्ज को लेकर ऋण वितरण, वसूली के कार्य रुके हुए हैं । क्षेत्र का दौरा करते समय हमारे संवाददाता को आलड़ी सहकारी समिति से जुड़ी जनता ने बताया कि निर्वाचित प्रबंध कार्यकारिणी के पारित प्रस्ताव संख्या 1 समिति का सम्पूर्ण चार्ज धिरेशकुमार को सुपुर्द करने के बावजुद बैंक के अधिशासी अधिकारी द्वारा प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए आलड़ी सहकारी समिति के व्यवस्थापक पद का चार्ज ऋण पर्यवेक्षक गणपतसिंह को देने के जारी किए गए आदेश के बाद समिति अध्यक्ष ने केन्द्रीय सहकारी बैंक की रानीवाडा शाखा के शाखा प्रबंधक / ऋण पर्यवेक्षक को पत्र भेजकर तुरन्त प्रभाव से आदेश को निरस्त करने की मांग करते हुए बताया हैं कि समिति के व्यवस्थापक पद का चार्ज धिरेशकुमार को देने के बाद F.I.G ID जारी करने की मांग करने के बावजुद से अभी तक ID जारी नहीं होने से समिति क्षेत्र में ऋण वितरण, ऋण वसूली के कार्य ठप हैं ।