
दौसा, 27 सितम्बर। जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक की 17वीं वार्षिक साधारण सभा बैंक के प्रशासक एवं जिला कलक्टर दौसा कमर उल जमान चौधरी की अध्यक्षता में पं. नवल किशोर शर्मा सामुदायिक भवन, गुप्तेश्वर रोड़, दौसा पर सम्पन्न हुई। साधारण सभा में दौसा जिले में स्थित बैंक की सदस्य सहकारी समितियों के अध्यक्ष-प्रशासक एवं प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया।
बैंक के प्रबन्ध निदेशक शिवदयाल मीना द्वारा अवगत करवाया गया कि आमसभा में बैंक के प्रगति प्रतिवेदन वर्ष 2022-23 तथा बैंक की 16वीं वार्षिक आमसभा की कार्यवाही की पुष्टि की गई एवं निर्णयों की अनुपालना पर विचार किया गया। तत्पश्चात् 17वीं आमसभा के विचारणीय विषयों के अन्तर्गत बैंक की वर्ष 2023-24 की विकास कार्य योजना के अन्तर्गत हिस्सा पूंजी को 30 करोड़ तक बढाने, अमानतों कास्तर 300 करोड़ तक बढ़ाने, ऋण व्यवसाय 600 करोड़ तक बढाने एवं अवधि पार ऋणों में कमी हेतु वसूली स्तर को 95 प्रतिशत तक करने, जिले में नवीन ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन करने, जिले की चयनित पैक्स का बहुसेवा केन्द्रों के रूप में रूपान्तरण करने, पैक्स के माध्यम से किसानों को कृषि यंत्र किराये पर उपलब्ध करवाने की योजना का क्रियान्वयन करने, केन्द्र सरकार की सहकार से समृद्धि योजनान्तर्गत जिले की पैक्स में जन औषधि केन्द्र, एफ.पी.ओ., पेट्रोलपम्प/ गैस एजेन्सी प्रारम्भ करवाने, विश्व की सब से बडी अनाज भण्डारण योजनान्तर्गत जिले की एक पैक्स में अनाज भण्डारण गोदाम निर्माण करवाने, असंतुलन में चल रही पैक्स को व्यावसायिक विकास कार्य योजना के अनुसार लाभ में लाने एवं बैंक शाखाओं की साज सज्जाकर आकर्षक बनान पर विचार किया गया।

आमसभा द्वारा बैंक के वर्ष 2022-23 के अंकेक्षित वार्षिक लेखों का अनुमोदन किया गया। बैंक की वर्ष 2022-23 की ऑड़िट रिपोर्ट एवं अनुपालना को स्वीकार किया गया। बैंक के वर्ष 2022-23 की वास्तविक व्यय राशि रूपये 3241.79 लाख की पुष्टि एवं वर्ष 2023-24 हेतु प्रस्तावित बजट राशि रूपये 3586.50 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही राजस्थान सहकारी ऋण माफी योजना वर्ष 2018 एवं 2019 में माफ किये गये ऋण की पुष्टि की गई। अधिकांश ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्षगणों द्वारा क्षेत्र में किसानों को माँग के अनुरूप सहकारी समितियों के माध्यम से खाद की उपलब्धता नहीं होने के सम्बन्ध में अवगत करवाया गया। बैंक के प्रशासक एवं जिला कलक्टर दौसा कमर उल जमान चौधरी द्वारा इस वर्ष के दौरान सहकारी समिति के सदस्य काश्तकारों को खाद की मांग के अनुरूप उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु यथासम्भव प्रयास करने बाबत् आश्वस्त किया गया। साथ ही उनके द्वारा जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के सकल विकास हेतु समिति अध्यक्षों को समिति क्षेत्र में अधिक से अधिक नये किसानों को सहकारी साख चक्र में लाने एवं अवधि पार सदस्यों से ऋण वसूली हेतु सार्थक सहयोग प्रदान करने हेतु भी सुझावित किया। बैठक में उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां सुनील कुमार गुप्ता, सचिव भूमि विकास बैंक अनिल बैरवा, अधिशाषी अधिकारी वेदप्रकाश सैनी एवं अतिरिक्त अधिशाषी अधिकारी विनीता मीना एवं अन्य बैंक अधिकारी उपस्थित रहे।

 
								

 
                                             
                                             
                                            