जिले में 10 लाख 15 हजार 386 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया

जिले में मतदान का कुल 69.77 प्रतिशत रहा
जालोर 26 नवम्बर। जिले में विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत 25 नवम्बर को मतदान सम्पन्न हुआ जिसमें पांचों विधानसभाओं में कुल 10 लाख 15 हजार 386 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में 25 नवम्बर को हुए मतदान का कुल प्रतिशत 69.77 रहा जिसमे सर्वाधिक मतदान सांचौर विधानसभा में 80.91 प्रतिशत तथा सबसे कम आहोर विधानसभा में 61.24 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार जालोर विधानसभा में 62.72 प्र्रतिशत, भीनमाल विधानसभा में 65.34 प्रतिशत व रानीवाडा विधानसभा में 77.89 प्रतिशत मतदान हुआ।
उन्होंने बताया कि जिले की पांचों विधानसभाओं में हुए मतदान में कुल 10 लाख 15 हजार 386 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमे 5 लाख 25 हजार 92 पुरूष व 4 लाख 90 हजार 291 महिला मतदाताओं व 3 ट्रांसजेण्डर ने मतदान किया। आहोर विधानसभा में 1 लाख 66 हजार 191 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें 82 हजार 490 पुरूष व 83 हजार 701 महिलाओं ने मतदान किया। जालोर विधानसभा में 1 लाख 80 हजार 585 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें 92 हजार 411 पुरूष व 88 हजार 174 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। भीनमाल विधानसभा में कुल 2 लाख 1 हजार 792 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें 1 लाख 4 हजार 627 पुरूष व 97 हजार 164 महिला मतदाताओं एवं 1 ट्रांसजेण्डर मतदाता ने मतदान किया। सांचौर विधानसभा में कुल 2 लाख 55 हजार 89 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 1 लाख 35 हजार 466 पुरूष व 1 लाख 19 हजार 622 महिला मतदाताओं एवं 1 ट्रांसजेण्डर मतदाता ने मतदान किया तथा रानीवाडा विधानसभा में कुल 2 लाख 11 हजार 729 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें 1 लाख 10 हजार 98 पुरूष व 1 लाख 1 हजार 630 महिला मतदाताओं एवं 1 ट्रांसजेण्डर मतदाता ने मतदान किया।
error: Content is protected !!