स्क्रीनिंग की पत्रावलियां तलब

Demo Photo

जालोर । डिजिटल डेस्क | 6 फरवरी | जिले में जिला स्तरीय स्क्रीनिंग चयन कमेटी के माध्यम से ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) में नियमित कर्मचारियों की पत्रावलियां एसीबी ने तलब की है। सिरोही स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने मुकदमा 58/2024 के क्रम में सीसीबी जालोर से पत्रावलियां तलब करने पर प्रबंध निदेशक ने समस्त शाखा प्रबंधक एवं ऋण पर्यवेक्षकों से निर्धारित पत्रावलियां 3 दिवस में मांगी है। जिसमें स्क्रीनिंग से चयनित कर्मियों का प्रथम नियुक्ति प्रस्ताव, वेतन, तीन साल की कैशबुक, ऑडिट एवं निरीक्षण रिपोर्ट, स्वतंत्र चार्ज आदेश के साथ स्क्रीनिंग कमेटी को प्रस्तुत समस्त दस्तावेजों एवं समिति स्तर पर पारित प्रस्ताव के अलावा कमेटी द्वारा जारी प्रमाण पत्र एवं उसके उपरांत समिति द्वारा जारी स्थायीकरण नियुक्ति आदेश की पत्रावलियां तलब की गई है।

File Photo

गौरतलब हैं कि सहकारिता विभाग पंजीयक (Registrar) कार्यालय ने प्रदेश की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 10 जुलाई 2017 से पूर्व नियुक्त कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए जिस स्क्रीनिंग प्रक्रिया को वर्ष 2022 में शुरु किया, वह आज दिन तक सवालों के घेरे से बाहर नहीं निकल पाई हैं । हालांकि इस प्रक्रिया में व्याप्त भ्रष्टाचार के छींटे कई सीसीबी में उड़ने के उपरांत सहकारिता विभाग ने राज्य स्तरीय जांच कमेटी बनाकर जांच शुरु की, लेकिन राजस्थान उच्च न्यायालय (High Court) द्वारा राज्य स्तरीय जांच कमेटी की जांच प्रक्रिया पर स्थगन (Stay) देने से विभागीय जांच रुकी हुई है।

error: Content is protected !!