पीएम किसान सम्मान निधि की दोहराव राशि को किया गया रिवर्सल

सार

Rajasthan News : राजस्थान राज्य सहकारी बैंक में पीएम किसान सम्मान निधि योजना में 68,201 ट्रांजेक्शनों का दोहराव होने के मामले में जांच कमेटी ने वेण्डर मैसर्स TCS और 5 बैंक कार्मिकों को माना दोषी

vidhan Sabha
File Photo

विस्तार

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 7 सितम्बर | प्रदेश में राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना में हुए दोहरे भुगतान में अभी तक 85,505.87 रुपए की राशि रिवर्सल करनी हैं, इस राशि की वसूली नहीं होने की स्थिती में संबंधित वेण्डर मैसर्स TCS से वसूल की जाएगी, ऐसा सहकारिता विभाग ने डेगाना विधायक अजयसिंह के सोलहवी विधानसभा में तांराकित प्रश्न के प्रतिउत्तर में कहा हैं, जिसके मुताबिक, , 18 जून को पीएम किसान सम्मान निधि से संबंधित प्रोसेस हो चुकी 2 बैंकों की 4 फाईले 19 जून को मैन्युअल इंटरवेंशन के कारण दोबारा प्रोसेस हो गई, जिससे 68,201 ट्रांजेक्शनों में दोहरा भुगतान हो गया, इसकी जानकारी मिलते ही बैंक द्वारा दोहराव राशि वाले खातों में आधिक्य राशि पर होल्ड लगा दिया गया, इस दौरान उन खातों में जमा एवं निकासी (आधिक्य राशि के अतिरिक्त) की सुविधा यथावत रखी गई, जिसके पश्चात खातों से दोहराव राशि को रिवर्सल करने की कार्यवाही संपन्न की गई, परन्तु अभी तक 85,505.87 रुपए की राशि रिसर्वल करनी शेष हैं, इस राशि की वसूली प्राप्त नहीं होने की स्थिती में संबंधित वेण्डर मैसर्स TCS से वसूल की जाएगी ।

5 बैंक कार्मिकों और TCS को कमेटी ने माना दोषी

दरअसल, डेगाना विधायक अजयसिंह किलक ने सोलहवीं विधानसभा दूसरे सत्र में इस मामले को लेकर तारांकित प्रश्न किया, जिसके लिखित जवाब में सहकारिता विभाग ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयपुर द्वारा कमेटी का गठन किया गया, जिसने अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी हैं, जिसमें कमेटी ने पूरे प्रकरण के लिए बैंक के 5 कार्मिक एवं सीबीएस वेन्डर TCS को दोषी माना है एवं इन 5 बैंक कार्मिकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

शेष राशि TCS से वसूल की जाएगी

वही, सहकारिता विभाग ने तारांकित सवाल के जवाब में बताया कि राजस्थान राज्य सहकारी बैंक में सीबीएस वेन्डर TCS की सेवायें रील के माध्यम से लिये जाने के कारण शेष राशि TCS से वसूल किये जाने तथा SLA अनुसार पेनल्टी अधिरोपित किए जाने के लिए रील को 10 जुलाई को पत्र लिखा गया हैं, साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सीबीएस में अपेक्षित सुधार सुनिश्चित करने हेतु TCS को रील के माध्यम से 18 जुलाई को पत्र जारी कर दिया गया है।

error: Content is protected !!