हो गए सेवानिवृत्त, फिर भी जमे हैं पद पर

नहीं छूट रहा मोह, मौज ले रहे सेवानिवृत A.E.O. , L.S

बाड़मेर 30 मई . केन्द्रीय सहकारी बैंक बाड़मेर में प्रबन्धक, ऋण पर्यवेक्षक, सहायक अधिषाशी अधिकारियों का सेवानिवृत्ति के बाद भी मोह नहीं छूट रहा या प्रबन्धन उन्हें यहां से जाने नहीं देना चाहता। यह मामला यहां पदों पर नियुक्ति से सामने आया है।
गौरतलब है कि केन्द्रीय सहकारी बैंक में वरिष्ठ प्रबन्धक, सहायक अधिषाशी अधिकारी और ऋण पर्यवेक्षक पदों पर सेवानिवृत सेवाएं प्रदान कर रहे हैं जिससे यहां पर वर्षों से कार्य कर रहे कर्मचारियों को पदोन्नति नहीं मिल पा रही है। इससे सेवानिवृत A.E.O. , L.S को पुनः कार्य पर रखने से कई वर्ष से कार्यरत कर्मचारियों का हक मारा जा रहा है। कई A.E.O. , L.S तो पिछले दो़ सालों से सेवानिवृत्ति के बाद भी उसी पद पर जमे हुए हैं। जिसके कारण कर्मचारियों में निराशा का माहौल है। केन्द्रीय सहकारी बैंक के अधीन संचालित शाखाओं में ऋण पर्यवेक्षक, सहायक अधिषाशी अधिकारी यहां गिनती के रह गए हैं जबकि सेवानिवृत के बाद ऋण पर्यवेक्षक, सहायक अधिषाशी अधिकारी, वरिष्ठ प्रबन्धक अभी तक जमे हुए है जो वर्षों से पदों पर कार्यरत थे।

सेवानिवृत्त को बनाया ऋण पर्यवेक्षक

केन्द्रीय सहकारी बैंक में वरिष्ठ प्रबंधक (अनुबंध) पद पर जगदीश कुमार जीनगर,गिरधारी लाल सिंघवी के बाद बैंक की संचालित विभिन्न शाखाओं में सहायक अधिषाशी अधिकारी (अनुबंध) पदों पर मोहरसिंह सारण, प्रेमचन्द्र शर्मा, दौलाराम चौधरी और लोन सुपरवाईजर के पद पर उम्मेदाराम चौधरी, ठाकरसिंह, देवाराम सामरिया, सत्यनारायण दाधिच, भंवरसिंह खिंची, पिथाराम चौधरी के पद से सेवानिवृत होने के बाद इन ऋण पर्यवेक्षकों को ही बैंक द्वारा (अनुबंध) पद पर नियुक्त कर रखा है।

वर्जन…..
केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों को कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक पद पर मात्र 3000 हजार रुपए अतिरिक्त भता देय पर कार्य करवाया जा रहा हैं, जबकी दूसरी ओर ऋण पर्यवेक्षक पदों पर सेवानिवृत को पुनः रखा जा रहा है, यहां वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों के साथ यह गलत है, जो भी सेवानिवृत ऋण पर्यवेक्षक या सहायक अधिषाशी अधिकारी, वरिष्ठ प्रबधंक लगे हुए हैं उनको जल्दी ही हटाना चाहिए और पैक्स कर्मचारियों की डीपीसी कर उन्हें पदोन्नति देकर ऋण पर्यवेक्षक के पदों पर नियुक्त करना चाहिए।
हनुमानसिंह राजावत
प्रदेश प्रवक्ता
राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ

error: Content is protected !!