जालोर व रानीवाड़ा केवीएसएस में चुनाव हुए संपन्न, सांचौर व आहोर के चुनाव पर हाईकोर्ट की रोक, तो भीनमाल केवीएसएस में कोरम अभाव के चलते चुनाव स्थगित

  • जालोर केवीएसएस में भगवतसिंह भाटी एवं रानीवाड़ा में रतन देवासी बने अध्यक्ष, सांचौर और आहोर मार्केटिंग के चुनाव पर हाईकोर्ट की रोक तथा भीनमाल मार्केटिंग में कोरम अभाव के चलते चुनाव स्थगित
Demo Photo

जालोर । डिजिटल डेस्क I 14 अप्रैल I जिले की जालोर को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी के चुनाव बुधवार को संपन्न हुए । वही, रामदेव क्रय-विक्रय सहकारी समिति सांचौर एवं आहोर को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी में पदाधिकारियों के चुनाव पर जोधपुर हाईकोर्ट के निर्णय के बाद चुनाव स्थगित कर दिये गये है।
इकाई रिटर्निग अधिकारी व उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जालोर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जालोर को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी के चुनाव बुधवार को निर्वाचन अधिकारी किशोरसिंह राजपुरोहित की देखरेख में संपन्न हुए । जिसमें अध्यक्ष पद पर भगवतसिंह भाटी तथा उपाध्यक्ष पद पर जगतसिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये है। वही, आहोर को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी में राजस्थान उच्च न्यायालय जोधुपर के निर्णय के बाद चुनाव परिणाम पर रोक लगा दी गई है। इसी तरह, रामदेव क्रय-विक्रय सहकारी समिति सांचौर में भी राजस्थान उच्च न्यायालय जोधुपर के आदेश की पालना में निर्वाचन कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।
हालांकि इससे पूर्व प्रथम चरण में मंगलवार को जिले की रानीवाड़ा केवीएसएस के चुनाव भी संपन्न हुए । जिसमें अध्यक्ष पद पर रतन देवासी और उपाध्यक्ष पद पर हेमाराम विश्नोई निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए । जबकि जिले की भीनमाल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी में कोरम अभाव के चलते चुनाव स्थगित कर दिये गये है।

सांचौर केवीएसएस की यह हैं स्थिती

रामदेव क्रय विक्रय सहकारी समिति सांचौर के सदस्यों के चुनाव बुधवार को संपन्न हुए थे। जिसमें अ श्रेणी के 6 सदस्य चुने गए। इस चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए समिति के कुछ सदस्यों ने राजस्थान उच्च न्यायालय जोधुपर में रिट याचिका दायर की थी, जिस पर न्यायालय ने बुधवार को सुनवाई के दौरान चुनाव परिणाम जारी करने पर रोक लगाने का निर्णय जारी किया, उसके बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की चुनावी प्रक्रिया में निर्वाचन अधिकारी ने उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर आगे की चुनावी प्रक्रिया को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया।

आहोर केवीएसएस की यह हैं स्थिती

आहोर को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी में मतदान संपन्न करवाकर संचालक मण्डल घोषित होने के पश्चात निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन हो गया था । लेकिन अपनी जीत की उम्मीद लगाए बैठे डायरेक्टर पदों के उम्मीदवारों को उस समय झटका लगा, जब एन वक्त पर चुनाव परिणाम घोषणा को लेकर उच्च न्यायालय ने आगामी आदेशों तक रोक लगा दी । अब 17 अप्रैल को इस मामले की सुनवाई होगी ।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद तैयारियों पर फिरा पानी

रामदेव क्रय विक्रय सहकारी समिति और आहोर को-ऑपरेटिव मार्केटिंग को-ऑपरेटिव सोसायटी के चुनाव एक दशक बाद करवाए जा रहे है। जिसके चलते इस बार सताधारी पार्टी के लोगों द्वारा तैयारियां बड़े स्तर पर की थी। इसको लेकर सदस्यों की बाड़ेबंदी तक की गई थी, लेकिन अचानक चुनावी प्रक्रिया पर रोक लगने से तैयारियां धरी रह गई।

चुनावों में धांधली बरती, जिसके कारण कोर्ट जाना पड़ा

रामदेव केवीएसएस के कई सदस्यों ने बताया कि समिति के नियम के अनुसार जिन सदस्यों ने खरीदारी नहीं की उनके नाम मतदाता सूची में शामिल थे। वहीं, कई ऐसे सदस्य है जिन्होंने समिति से खरीदारी की थी लेकिन उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है। जिसके कारण हम हाईकोर्ट गए। जिसमें सुनवाई के बाद चुनाव परिणाम पर रोक लगा दी थी, लेकिन फिर भी निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव परिणाम जारी कर दिया। जिसके चलते अब वापस हाईकोर्ट जाएंगे।

error: Content is protected !!