राज्यपाल से मुलाकात के दौरान सहकारी साख आंदोलन पर हुई चर्चा – आमेरा

सार

Rajasthan News : ऑल इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ऑल राजस्थान को ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन के प्रांतीय महासचिव, सहकारी साख समितिया एम्पलाइज यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष एवं सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने राज्यपाल से मुलाकात की

राज्यपाल से सहकारिता पर चर्चा करते हुए सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा

विस्तार

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 4 सितम्बर | राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े से राजभवन में बुधवार को सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा के नेतृत्व में शिष्ट मंडल ने मुलाकात की, राज्यपाल और शिष्ट मंडल की वार्ता घंटे भर चली, जिसमें अपेक्स बैंक, पैक्स, सीसीबी, भूमि विकास बैंक, नाबार्ड, बैंक के ऋण वितरण, वसूली, एनपीए, सहकारी संस्थाओं के चुनाव सहित राज्य में सहकारी साख आंदोलन की रीति नीति एवं कार्य संस्कृति पर विस्तार से चर्चा कर फीड बैक लिया, साथ ही महाराष्ट्र के अपने अनुभव व विचार साझा किए । इस दौरान सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने प्रदेश के समग्र सहकारी साख आंदोलन से राज्यपाल को अवगत करवाया ।

जिसके पश्चात राज्यपाल ने नागरिक सहकारी बैंक चलाने के अपने अनुभव से शीर्ष बैंक, जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के ऋण व्यवसाय एवं कारोबार पर विचार साझा करते हुए सुधार की आवश्यकता जताई, इसके साथ ही, सहकारी भूमि विकास बैंकों की स्थिति पर चिंता ज़ाहिर करते हुए नाबार्ड की आवश्यकता एवं भूमिका तथा पैक्स एवं बैंकों में कार्मिको की कमी सहित प्रदेश में सहकारी बैंक एवं संस्थाओं के चुनाव पर चर्चा की, जिसके उपरांत सहकारी बैंक एवं संस्थाओं के चुनाव को जरूरी बताते हुए सरकार से बात करने की इच्छा ज़ाहिर की ।

सहकार नेता ने बताया कि राज्यपाल को सहकारी बैंक्स, संस्थाओं एवं सहकारी आंदोलन पर गहरी समझ व व्यापक अनुभव है । इस दौरान शिष्ट मंडल में सीसीबी से मनीष गंगवाल, भूमि विकास बैंक से भँवर लाल, मुकेश कुमार पीपलीवाल व चार्टेड अकाउंटेंट अभिषेक सिंघवी भी मौजूद रहें ।

ज्ञानवर्धक व प्रेरणादायी रही मुलाकात – आमेरा

इस मुलाकात के संबंध में सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने बताया कि राज्यपाल के साथ उनकी मुलाकात सहकारिता की दृष्टि से बहुत ही आत्मीयता पूर्ण उत्साहजनक, ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायी रही, महामहिम राज्यपाल ने ट्रेड यूनियन लीडर के रूप में सहकारिता, पैक्स, बैंक संस्थाओं, किसान, कृषि के प्रति लगाव, चिंतन एवं विचार को सराहना करते हुए सहकारिता के क्षेत्र में अच्छा काम करते रहने की प्रेरणा देने के साथ मिलते रहने का आशीष दिया ।

error: Content is protected !!