
बाड़मेर । डिजिटल डेस्क I 20 मार्च I दी बाड़मेर सैण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की विभिन्न शाखाओं में ऋण पर्यवेक्षक (एलएस) कार्यवाहक के पद पर कम वरिष्ठता वाले पैक्स व्यवस्थापकों को नियुक्त कर रखा है, जबकि उच्च वरिष्ठता वाले पैक्स व्यवस्थापकों को दरकिनार कर दिया गया है। इसको लेकर जिले के उच्च वरिष्ठता वाले व्यवस्थापकों में रोष व्याप्त हैं।
जानकारी के मुताबिक राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड द्वारा सहकारी बैंक में ऋण पर्यवेक्षक के पद पर सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी कर नियुक्ति की जाती है, परंतु सीसीबी बाड़मेर की विभिन्न शाखाओं में ऋण पर्यवेक्षक का पद रिक्त होने से कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक के पद पर सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों को लगाया गया हैं। जाहिर हैं कि सीसीबी बाड़मेर अधीनस्थ कुल 22 शाखाएं कार्यरत हैं। जिसमें से वरिष्ठ पैक्स व्यवस्थापक को ही बतौर कार्यवाहक के रूप में नियुक्त किया जाना था। सूत्रों के अनुसार सीसीबी में ऋण पर्यवेक्षक के पद बिना कमेटी गठित ओर-तो-ओर सहकारी समिति में गबन व घोटालों के आरोपी व्यवस्थापक को निजी लाभ पहुंचाने के इरादे से कम वरिष्ठता वाले व्यवस्थापकों को कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक पद पर नियुक्त कर रखा है। जो जांच का विषय है।


