सार
Bikaner : सहकारिता विभाग के बीकानेर खंड की चार केंद्रीय सहकारी बैंक के अधीन संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 226 मुख्य कार्यकारी एवं सहायक व्यवस्थापकों की वर्ष 2022 में हुई थी स्क्रीनिंग
विस्तार
बीकानेर । डिजिटल डेस्क | 21 सितम्बर | प्रदेश में वर्ष 2022 में सहकारिता विभाग की अंतिम रुप से संपन्न हुई स्क्रीनिंग प्रक्रिया में बीकानेर खंड की चार सीसीबी अंतर्गत संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कार्यरत 226 कर्मियों का स्क्रीनिंग के माध्यम से नियमितीकरण किया गया, यह प्रक्रिया रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयपुर की ओर से जारी 27 जुलाई 2022 के आदेश के क्रम में संपन्न हुई थी, वही, अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां खंड बीकानेर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीकानेर खंड की हनुमानगढ़ सीसीबी में 76, बीकानेर सीसीबी में 38, चुरु सीसीबी में 99 ग्राम सेवा सहकारी समिति कार्मिक (सहायक व्यवस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी) का जिला स्तरीय स्क्रीनिंग चयन कमेटी द्वारा स्क्रीनिंग के माध्यम से नियमितीकरण किया गया, इसी प्रकार, श्रीगंगानगर सीसीबी में 16 सहकारी समिति में मुख्य कार्यकारी की स्क्रीनिंग संपन्न की गई हैं।
सेवानियम में कर दिया प्रक्रिया को समाप्त
बता दें कि सहकारिता विभाग की ओर से वर्ष 2022 में संपन्न हुई स्क्रीनिंग प्रक्रिया में 10 जुलाई, 2017 से पूर्व नियुक्त व्यवस्थापक एवं सहायक व्यस्थापक का जिला स्तरीय स्क्रीनिंग चयन कमेटी द्वारा नियमितीकरण किया गया, वही, सहकारिता विभाग पंजीयक कार्यालय की ओर से व्यवस्थापकीय सेवानियम 2022 में स्क्रीनिंग प्रक्रिया को समाप्त कर दिया गया हैं और उसके स्थान पर परीक्षा की व्यवस्था की गई हैं, सेवानियम अनुसार, राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड के माध्यम से ग्राम सेवा सहकारी समितियों में रिक्त व्यवस्थापक पद पर भर्ती की जाएगी ।